मस्क का Grok तो देसी हो गया! सवाल पूछने पर एक्स यूजर को दे दी गाली, जानिए क्या है पूरा मामला
तकनीक के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। नया समय एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है। हाल में ही एलन मस्क ने ग्रोक लॉन्च किया। लॉन्च के बाद ही ग्रोक चर्चा में आ गया है। Grok एक AI का एक बढ़िया साधन बनकर सामने आया है लेकिन इसके एक जवाब ने उस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तकनीक के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। नया समय एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है। आज के समय में छोटे से लेकर बड़े काम के लिए भी हम तकनीक का सहारा लेते हैं। इस बीच एलन मस्क के एआई टूल ग्रोक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
इस एआई के लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही कुछ ऐसा हो गया, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। दरअसल, Grok एक AI का एक बढ़िया साधन बनकर सामने आया है, लेकिन इसके एक जवाब ने उस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रोक का जवाब अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है मामला?
बता दें कि हाल के दिनों में एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने ग्रोक को टैग करते हुए सवाल किया। यूजर ने एआई से पूछा कि मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं? यूजर के इस सवाल का एआई ने कोई जवाब नहीं दिया। जब जवाब नहीं आया तो यूजर ने एक और सवाल किया, लेकिन इस बार एक अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि Grok देखकर छोड़ दिया? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा।
AI ने दिया गजब का जवाब
यूजर के सवाल के बाद ग्रोक ने भी गाली देते हुए जवाब दिया कि चिल कर ना तेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स का हिसाब लगा दिया है। एआई का ये जवाब अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब ये मामला सामने आया, इसको बाद AI Grok ने सफाई भी दी।
ग्रोक ने दी सफाई
जब ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि AI भी कंट्रोल नहीं कर पाया, हम तो इंसान है। इसके जवाब में एआई ने लिखा कि हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ कंट्रोल नहीं रहा, तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे AI होने के नाते थोड़ा संभालना पड़ेगा, एथिक्स का सवाल है और मैं सीख रहा हूं।
जानिए क्या है ग्रोक?
उल्लेखनीय है कि Grok एक्स के मालिक एलन मस्क का एआई उद्यम है। पिछले महीने ही ग्रोक 3 को लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि ग्रोक का ये तीसरा वर्जन ग्रोक 2 की तुलना में 10 गुना अधिक सक्षम है। भारत में इसका भरपूर उपयोग यूजर कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।