Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi की अमेरिका यात्रा को लेकर हो रहीं भव्य तैयारियां, दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी

    By Jagran NewsEdited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 08:40 PM (IST)

    जापान में क्वाड बैठक के वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद कहा था कि पीएम मोदी के सम्मान में होने वाले भोज के लिए लोगों का तांता लगा है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच रोजाना इस दौरे को लेकर वर्चुअल और आमने-सामने बैठकों का दौर चल रहा है।

    Hero Image
    PM Modi की अमेरिकी यात्रा को लेकर हो रहीं भव्य तैयारियां

    जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी की इस महीने होने वाली अमेरिका यात्रा की तैयारियों को दोनों देशों के अधिकारी अंतिम रूप देने में लगे हैं। दो दिन पहले ही अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन भारत आए थे और उनकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वार्ता हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी की यात्रा के समय रक्षा क्षेत्र को लेकर होने वाली घोषणाओं को अंतिम रूप दिया गया। अब विदेश सचिव विनय क्वात्रा वाशिंगटन में हैं और उनकी अध्यक्षता में दोनों देशों के बीच पहली रणनीतिक कारोबार वार्ता संपन्न हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की यात्रा को लेकर हलचल

    क्वात्रा के स्वदेश आते ही अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन भारत आ रहे हैं। उनकी एनएसए अजीत डोभाल से मुख्य तौर पर मुलाकात होगी। इस दौरान संपूर्ण रणनीतिक माहौल को लेकर चर्चा होगी। दोनों सदनों के सांसद लगातार बयान दे रहे हैं कि वह पीएम मोदी के संबोधन को लेकर कितने उत्साहित हैं। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी प्रशासन में जिस तरह की हलचल पीएम मोदी की यात्रा को लेकर है, वैसी हाल के वर्षों में वहां कभी नहीं देखी गई।

    पीएम मोदी के सम्मान में खास डिनर

    जापान में क्वाड बैठक के वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद कहा था कि उनके सम्मान में होने वाले भोज के लिए हर वर्ग के लोगों का तांता लगा हुआ है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच रोजाना इस दौरे को लेकर वर्चुअल और आमने-सामने बैठकों का दौर चल रहा है। राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस, पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के कार्यालयों के अलावा तकरीबन एक दर्जन दूसरे मंत्रालयों के साथ भारत के संबंधित विभागों का लगातार विमर्श हो रहा है।

    द्विपक्षीय वार्ता में होंगी कई नई चीजें

    अमेरिकी संसद की तैयारियां अलग से चल रही हैं। मोदी उन गिने-चुने शासन प्रमुखों में होंगे, जिनको अमेरिकी संसद को दोबारा संबोधित करने का मौका मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्ता में कई चीजें नई होंगी। सुरक्षा, कारोबार या किसी अन्य सेक्टर से जुड़े अत्याधुनिक तकनीक पर द्विपक्षीय वार्ता में जोर दिया जाएगा।

    गहरे संबंधों की होगी शुरुआत

    विदेश सचिव क्वात्रा और अमेरिका के वाणिज्य विभाग के अवर सचिव एलन स्टीवेज और अमेरिकी विदेश मंत्रालय के राजनीतिक मामलों के विभाग की अवर सचिव विक्टोरिया नुलैंड की अगुआई में रणनीतिक कारोबार वार्ता की शुरुआत की गई है। यह दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर, स्पेस, टेलीकाम, क्वांटम, एआइ, बायोटेक जैसे कुछ तकनीक आधारित क्षेत्रों में गहरे संबंधों की शुरुआत करेगा।

    तकनीकों के विकास पर होगा विमर्श

    सेमीकंडक्टर को लेकर खास तौर पर बात हुई है। इन तकनीकों के विकास व इनको आसानी से आयात-निर्यात करने के तौर-तरीकों पर भारत व अमेरिका विमर्श कर रहे हैं। दोनों देशों की गंभीरता इससे समझी जा सकती है कि बेहद उच्च गुणवत्ता वाले तकनीक के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर निगरानी के लिए एक समिति गठित की गई है। पीएम मोदी तकरीबन 12 वर्ष बाद अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।