Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: सिलीगुड़ी से सीधे दिल्ली पहुंचे राज्यपाल बोस, इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौपेंगे रिपोर्ट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस भारत-नेपाल सीमा की स्थिति पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली गए हैं। वह यह रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेंगे। राज्यपाल का मूल रूप से सिलीगुड़ी से कोलकाता लौटने का कार्यक्रम था लेकिन वे सिलीगुड़ी से सीधे दिल्ली रवाना हो गए। सीएम ममता तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा खत्म कर ममता आज ही कोलकाता लौटी हैं।

    Hero Image
    सिलीगुड़ी से सीधे दिल्ली पहुंचे राज्यपाल बोस (फाइल फोटो)

     जेएनएन, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस भारत-नेपाल सीमा की स्थिति पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली गए हैं। वह यह रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेंगे। राज्यपाल का मूल रूप से सिलीगुड़ी से कोलकाता लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन वे सिलीगुड़ी से सीधे दिल्ली रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सिलीगुड़ी में रहीं

    घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपने प्रशासनिक दौरे के तहत सिलीगुड़ी में रहीं और भारत-नेपाल सीमा की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही थीं। तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा खत्म कर ममता आज ही कोलकाता लौटी हैं।

    बुधवार को राज्यपाल बोस ने भारत-नेपाल सीमा के पास दार्जिलिंग जिले में सिलीगुड़ी के निकट पानीटंकी का दौरा किया। यहां उन्होंने एसएसबी के जवानों से मुलाकात की।

    राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की

    उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, जिन्होंने कई सामान्य चिंताओं को उठाया। मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल बोस ने कहा कि यह उनका सीमा क्षेत्र का पहला दौरा था। सीमा पर शांति है और एसएसबी इसे सुरक्षित रखने में मजबूत भूमिका निभा रहा है। गृह मंत्रालय ने नेपाल में फंसे हुए पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है और भारत सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है।