Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू एवं कश्मीर में उर्वरक भंडारण के लिए जगह तलाश रही केंद्र सरकार

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 11:50 PM (IST)

    रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंदाविया ने उर्वरक आपूर्ति करने वाली कंपनियों से समय पर भंडारण करने को भी कहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू एवं कश्मीर में उर्वरक भंडारण के लिए जगह तलाश रही केंद्र सरकार

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंदाविया ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में उर्वरक भंडारण के लिए जगह तलाशी जाएगी। इससे बफर स्टाक तैयार किया जा सकेगा और राज्य में मांग चरम पर रहने के दौरान उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहाजरानी (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंदाविया ने जम्मू एवं कश्मीर में आपूर्ति एवं उपलब्धता के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मांग बढ़ने के दौरान कमी नहीं होना सुनिश्चित करने और बफर स्टाक तैयार करने के लिए जगह की तलाश की जाएगी।

    मंदाविया राज्य में उर्वरक ले जाने में पेश आने वाली समस्याओं, अतिरिक्त रेक प्वाइंट सहित वर्तमान बुनियादी ढांचा को उन्नत किए जाने की जरूरत से अवगत हैं। केंद्रीय मंत्री ने उर्वरक आपूर्ति करने वाली कंपनियों से समय पर भंडारण करने को कहा है। खास तौर से सर्दियों और खराब मौसम के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाने को कहा है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप