Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2011 से अबतक सीएपीएफ, एनएसजी, असम राइफल्स के 1,532 कर्मियों ने आत्महत्या की- सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 03:30 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार (8 अगस्त) को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि साल 2011 से लेकर अबतक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों असम राइफल ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में जानकारी दी (फाइल फोटो)

    दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार (8 अगस्त) को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि साल 2011 से लेकर अबतक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 1,532 कर्मियों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि सिस्टम द्वारा उत्पीड़न के कारण ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह राज्य मंत्री ने एक लिखित उत्तर में कहा कि 2011 से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कर्मियों ने जो आत्महत्या की उन मामलों की कुल संख्या 1,532 है।

    खतरों से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन

    नित्यानंद राय ने कहा कि इन केसों की प्रासंगिक खतरों और प्रासंगिक जोखिम समूहों की पहचान करने के साथ-साथ सीएपीएफ और असम राइफल्स में आत्महत्या और भाईचारे की रोकथाम के लिए उपचारात्मक उपाय सुझाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की रिपोर्ट का इंतजार है।