Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget: सरकार ने आगामी बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव, सबका साथ-सबका विकास पर जोर

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 07:34 PM (IST)

    सरकार ने आगामी बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं, जिसमें 'सबका साथ, सबका विकास' के दृष्टिकोण पर जोर दिया गया है। यह पहल नागरिकों को बजट निर्माण प्रक् ...और पढ़ें

    Hero Image

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। फाइल

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आगामी बजट 2026-27 के लिए आम जनता से सुझाव मांगे हैं ताकि देश के लिए नए नियम और योजनाएं बनाई जा सकें। माईजीओवी इंडिया की ओर से एक एक्स पोस्ट में लोगों को इस महत्वपूर्ण कार्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने पोस्ट में कहा, ''जनता की अंतर्दृष्टि के साथ बजट का निर्माण। संघीय बजट 2026-27 के लिए अपने सुझाव साझा करें और समावेशी विकास और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने वाली नीतियों में योगदान करें।''

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट को लेकर कई दौर की बजट-पूर्व परामर्श कर चुकी हैं। इस महीने की शुरुआत में विभिन्न उद्योग संगठनों ने भी बजट को लेकर अपने सुझाव दिए थे। इसमें छोटे व्यवसायों के लिए आसान कर, सस्ता ऋण और सरल नियमों की मांग की गई है। आम बजट एक फरवरी 2026 को पेश किए जाने की संभावना है।

    (समाचार एजेंसी एएनआइ के इनपुट के साथ)