Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई सफर में मास्क लगाना अब अनिवार्य नहीं, सरकार ने कहा- पाबंदियां हटीं, लेकिन सावधानी जरूरी

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 05:12 PM (IST)

    नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या कुल संक्रमणों का केवल 0.02 प्रतिशत थी और रिकवरी दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई। बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44128580 हो गई है।

    Hero Image
    बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,28,580 हो गई और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

    नई दिल्ली, पीटीआई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हवाई यात्रा के दौरान मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस के मामलों की घटती संख्या के बीच यात्रियों को प्राथमिकता के तौर पर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। अभी तक फ्लाइट में सफर के दौरान मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल अनिवार्य था। मंत्रालय ने अनुसूचित एयरलाइनों को भेजे पत्र में कहा कि नवीनतम निर्णय कोविड-19 प्रबंधन प्रतिक्रिया के लिए सरकार की क्रमिक दृष्टिकोण की नीति के अनुरूप लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकवरी दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हुई

    मंत्रालय ने कहा, "अब से इन-फ्लाइट घोषणाओं में केवल यह उल्लेख किया जा सकता है कि कोविड ​​​​-19 द्वारा उत्पन्न खतरे को देखते हुए सभी यात्रियों को मास्क/फेस कवर का उपयोग करना चाहिए।" मंत्रालय ने यह भी कहा कि फ्लाइट घोषणाओं के हिस्से के रूप में जुर्माना/दंडात्मक कार्रवाई के किसी भी विशिष्ट संदर्भ की घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है।

    Video: Airport पर Anushka - Virat Kohli ने की Twiining

    नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या कुल संक्रमणों का केवल 0.02 प्रतिशत थी और रिकवरी दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई। बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,28,580 हो गई और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

    ये भी पढ़ें: वायरस तंत्रिका कोशिका को प्रभावित किए बगैर भी पहुंचाता है नुकसान, शोध में हुआ खुलासा

    Covid Cases in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले, 32 महीने बाद सबसे कम केस