Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारसी साड़ी, कन्नौज का इत्र, दार्जिलिंग की चाय, देखें जी20 के मेहमानों को PM मोदी ने गिफ्ट में क्या-क्या दिया

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 02:53 PM (IST)

    भारत सरकार द्वारा G20 में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को स्पेशल गिफ्ट्स दिए गए। इस गिफ्ट हैंपर्स में हस्तनिर्मित कलाकृतियों और इत्र के साथ-साथ खादी के बनी शानदार साड़ियां और स्टोल शामिल हैं। ये सभी चीजें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाती है। इन्हें कुशल कारीगरों के हाथों से सावधानीपूर्वक बनाया गया था।

    Hero Image
    भारत सरकार द्वारा जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए नेताओं को कई गिफ्ट्स दिए गए।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    नई दिल्ली, एएनआई। Gifts for G20 Delegates। भारत ने सफलतापूर्वक जी 20 शिखर सम्मलेन (G 20 Summit) की अध्यक्षता की। अमेरिका सहित जी 20 के सभी सदस्य देशों ने भारत की मेहमान नवाजी की प्रशंसा की है।

    अर्जेंटिना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने कहा कि भारत जी 20 सम्मेलन का बेहतरीन होस्ट रहा। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत ने जिस तरह इस सम्मेलन की अध्यक्षता की है उसकी काफी सरहाना हो रही है। जी 20 की समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को भारत की तरफ से कई बेहतरीन गिफ्ट दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को दिए गए गिफ्ट्स

    भारत सरकार द्वारा G20 में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को स्पेशल गिफ्ट्स दिए गए। इस गिफ्ट हैंपर्स में हस्तनिर्मित कलाकृतियों, इत्र (परफ्यूम) के साथ-साथ खादी के बने शानदार साड़ियां और स्टोल शामिल हैं। ये सभी चीजें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं से दर्शाती है। इन्हें कुशल कारीगरों के हाथों से सावधानीपूर्वक बनाया गया था। कुछ उत्पाद हमारे देश की अनूठी जैव-विविधता का परिणाम हैं।

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    गिफ्ट्स में संदूक से लेकर चायपत्ती तक शामिल 

    मेहमानों को एक विशेष संदूक दिया गया। इस संदूक को शीशम की लकड़ी से तैयार किया गया। संदूक पर पीतल की पट्टी को नाजुक ढंग से उकेरा गया है।

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    गिफ्ट में कश्मीर का केशर भी शामिल है। केसर (फारसी में 'जाफरान', हिंदी में 'केसर') दुनिया का सबसे विदेशी और महंगा मसाला है। सभी संस्कृतियों और सभ्यताओं में केसर को उसके अद्वितीय पाक और औषधीय महत्व के लिए महत्व दिया गया है।

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    भारत में दार्जिलिंग की चायपत्ती दुनियाभर में मशहूर है। जी 20 में हिस्सा लेने वाले मेहमानों को दार्जिलिंग की चायपत्ती भी गिफ्ट में दी गई। वहीं, गिफ्ट में आंध्र प्रदेश की अराकू घाटी में जैविक बागानों में उगाई गई कॉफी भी गिफ्ट में दी गई।

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तैयार किए गए जिघराना इत्र को भी गिफ्ट हैंपर में शामिल किया गया।

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को खादी स्कार्फ भी भेंट में दिए।

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को भेंट में दी गई साड़ियां

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    • भारत सरकार ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी को आबनूस जाली के डिब्बे में बनारसी सिल्क स्टोल भेंट किया।
    • भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के प्रधानमंत्री की पत्नी को पेपर माशी बॉक्स में एक कश्मीरी पश्मीना स्टोल भेंट किया।
    • भारत सरकार ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की पत्नी को कदम लकड़ी के बक्से में असम स्टोल भेंट किया।
    • भारत सरकार ने जापान के प्रधान मंत्री की पत्नी को कदम लकड़ी के जाली बॉक्स में एक कांजीवरम स्टोल भेंट किया।

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    • यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री की पत्नी को कदम लकड़ी के बक्से में एक बनारसी स्टोल भेंट कियाल गया।
    • भारत सरकार ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी को सागौन की लकड़ी के बक्से में इक्कत स्टोल गिफ्ट किया।

    G20 डाक टिकट और सिक्के भी दिए गए

    भारत की G20 अध्यक्षता के उपलक्ष्य में, पीएम मोदी ने 26 जुलाई 2023 को विशेष G20 डाक टिकट और सिक्के जारी किए। प्रगति मैदान में भारत मंडपम के उद्घाटन के दौरान G20 इंडिया टिकट और सिक्के जारी किए गए।

    सिक्कों और टिकट, दोनों के डिजाइन भारत के जी20 लोगो और 'वसुधैव कुटुंबकम' या 'वन अर्थ' की थीम पर आधारित है। सभी मेहमानों को G20 डाक टिकट और सिक्के भी गिफ्ट के तौर पर दिए गए।

    (फोटो सोर्स: एएनआई)

    बताते चलें कि भारत ने सफलतापूर्वक जी 20 की प्रेसीडेंसी करते हुए 10 महीनों में 58 शहरो में 200 से ज्यादा बैठक आयोजित की।