Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryamitra Skill Development Programme: सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम को लागू करने से बढ़ रहे रोजगार के अवसर, 26 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 07:35 AM (IST)

    Suryamitra Skill Development Programme सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम को जब से केंद्र सरकार ने लागू किया है देश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इस कार्यक्रम के लागू होने से 26 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है।

    Hero Image
    सूर्यमित्र स्किल विकास कार्यक्रम के लागू होने ग्रीन जाब्स में इजाफा (फोटो- एएनआई)

    नई दिल्ली, एजेंसी। Suryamitra Skill Development Programme: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2015-16 से राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान, गुरुग्राम के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना, संचालन और रखरखाव के लिए सौर पीवी तकनीशियनों के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम को लागू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 हजार से ज्यादा लोगों को मिली नौकरी

    सूचना की पुष्टि करते हुए, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, 'जून 2022 तक, सूर्यमित्र कार्यक्रम के तहत प्रदान किए गए कौशल विकास प्रशिक्षण से कुल 51,331 उम्मीदवार लाभान्वित हुए हैं, जिनमें से 26,967 उम्मीदवारों ने रोजगार प्राप्त किया है।'

    मंत्री ने कहा, 'मई 2021 में प्रस्तुत मानव संसाधन विकास कार्यक्रम की तृतीय-पक्ष मूल्यांकन रिपोर्ट ने सूर्यमित्र कार्यक्रम को संचालन के पैमाने/प्रसार, कौशल अंतराल की पूर्ति, प्रशिक्षुओं की कार्य तत्परता और रोजगार योग्यता प्रतिशत जैसे संकेतकों के संदर्भ में उच्च-स्तरीय प्रभाव के साथ मूल्यांकन किया है।'

    80 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी

    उन्होंने कहा  इसके अलावा, स्किल काउंसिल आफ ग्रीन जाब्स द्वारा दिसंबर 2020 में तैयार किए गए सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रभाव आकलन रिपोर्ट में बताया गया है कि 90 प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षुओं ने तकनीकी जानकारी में सुधार और क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, 88 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को नौकरी मिली है।

    NISE क्या है?

    राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का एक स्वायत्त संस्थान है। भारत सरकार ने हाल ही में गुड़गांव-फरीदाबाद रोड, ग्वाल पहाड़ी, गुड़गांव में स्थित देश में सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास और संबंधित गतिविधियों के लिए एक शीर्ष राष्ट्रीय केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए अपने पूर्व सौर ऊर्जा केंद्र को परिवर्तित करके बनाया है।

    MNRE को बनाया गया नोडल एजेंसी 

    • एमएनआरई (MNRE) की कौशल विकास पहल के तहत, एनआईएसई को सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम (SSDP) के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में अनिवार्य किया गया है।
    • SSDP का उद्देश्य भारत और विदेशों में बढ़ती सौर ऊर्जा ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना, संचालन रखरखाव में रोजगार के अवसरों पर विचार करते हुए युवाओं के कौशल का विकास करना है।
    • SSDP को सौर ऊर्जा क्षेत्र में नए उद्यमी बनने के लिए उम्मीदवारों को तैयार करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है।
    • प्रतिभागियों की योग्यता आईटीआई / डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, सिविल, मैकेनिकल, फिटर, इंस्ट्रुमेंटेशन, वेल्डर) होगी।
    • ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्तियों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों पर विशेष बल दिया जाए।

    प्रशिक्षण केन्द्र पर टीपी द्वारा उम्मीदवारों को रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी। पाठ्यक्रम के अंत में, उचित मूल्यांकन किया जाएगा और स्किल काउंसिल आफ ग्रीन जाब्स द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।