Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने की हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रकों के लिए 10 राजमार्ग खंडों की पहचान, गडकरी ने कही ये बात

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:08 AM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए हरित हाइड्रोजन चालित ट्रकों के संचालन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 10 राजमार्ग खंडों की पहचान की है।हाइड्रोजन पंप की स्थापना इंडियन आयल और रिलायंस पेट्रोलियम करेंगी। टाटा मोटर्स अशोक लेलैंड और वोल्वो ने पहले ही हाइड्रोजन चालित ट्रक बनाना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    सरकार ने की हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रकों के लिए 10 राजमार्ग खंडों की पहचान, गडकरी (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए हरित हाइड्रोजन चालित ट्रकों के संचालन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 10 राजमार्ग खंडों की पहचान की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन खंडों पर वाहनों में हाइड्रोजन डालने के लिए स्टेशन होंगे। हाइड्रोजन पंप की स्थापना इंडियन आयल और रिलायंस पेट्रोलियम करेंगी। टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड और वोल्वो ने पहले ही हाइड्रोजन चालित ट्रक बनाना शुरू कर दिया है।

    ये हैं चिह्नित राजमार्ग

    चिन्हित राजमार्ग खंडों में ग्रेटर नोएडा-दिल्ली-आगरा, भुवनेश्वर-पुरी-कोणार्क, अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत, साहिबाबाद-फरीदाबाद-दिल्ली, जमशेदपुर-क¨लगनगर, तिरुवनंतपुरम-कोच्चि और जामनगर-अहमदाबाद आदि शामिल हैं।

    जलवायु परिवर्तन भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती

    उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अपने बुनियादी ढांचे में सुधार करना होगा। गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में हरित हाइड्रोजन का सबसे बड़ा निर्यातक बनने की क्षमता है।

    comedy show banner
    comedy show banner