गोरखपुर होगा विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म
विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म अब गोरखपुर में होगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम युद्ध स्तर पर जारी है। 6 अक्टूबर तक गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 को जोड़कर 13
गोरखपुर [प्रेम नारायण द्विवेदी]। विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म अब गोरखपुर में होगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम युद्ध स्तर पर जारी है। 6 अक्टूबर तक गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 को जोड़कर 1380 मीटर का दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही खड्गपुर दूसरे पायदान पर खिसक जाएगा, जिसके प्लेटफार्म की लंबाई 1072.5 मीटर है। इस तरह चंद दिनों में गोरखपुर अपनी इस नई विशेषता के कारण इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
दो साल पहले तक गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 की लंबाई लगभग 1000 मीटर थी। रिमाडलिंग की योजना के बाद इसे दो वर्ष में लगभग 100 मीटर और बढ़ाया गया है। पश्चिमी छोर पर लगभग ढाई सौ मीटर बढ़ाने का कार्य रात-दिन तेज गति से चल रहा है। इसे 6 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। प्लेटफार्म के तैयार हो जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर एक साथ 26- 26 कोच की गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। फिलहाल, खड्गपुर में विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म है। इसकी कुल लंबाई 1072. 5 मीटर है। इसके पहले यह उपलब्धि सोनपुर के नाम थी, जिसकी लंबाई 738 मीटर है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार अटल ने बताया कि गोरखपुर में विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म की सूचना 'गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड' में दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया है। कार्य पूर्ण होने के बाद इसकी कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।
-----------------
गूगल ने तो पहले ही दे दिया नंबर वन का तमगा
सर्च इंजन गूगल ने अभी से गोरखपुर को पहले पायदान पर बैठा दिया है। प्लेटफार्म की लंबाई 1.3000 मीटर दर्ज है, जबकि, केरल के कोलम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1.180 मीटर को दूसरा स्थान दिया है। पश्चिम बंगाल स्थित खड्गपुर के प्लेटफार्म की लंबाई 1.0725 मीटर दर्ज है। इसके बाद स्टेट स्ट्रीट सेंटर सबवे स्टेशन शिकागो यूएसए 1067 मीटर, डुनेड्रिन रेलवे स्टेशन आटोगो न्यूजीलैंड 1000 मीटर का नंबर आता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।