Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google की इनकम जान उड़ जाएंगे होश, जानिए- कैसे चलता है विश्‍व के सबसे बड़े सर्च इंजन का व्‍यापार

    By TilakrajEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 11:03 AM (IST)

    बीते एक दशक से गूगल का सर्च मार्केट में एकाधिकार बन चुका है। उसकी कमाई एडवर्डस और एडसेंस सर्विस के जरिए होती है। वह उनसे विज्ञापनों का मुनाफा कमाता है। इसके अलावा कई दूसरी सेवाओं से भी गूगल की कमाई होती है।

    Hero Image
    गूगल सर्च मार्केट लगातार बढ़ रहा है।

    नई दिल्‍ली, शंभु सुमन। समाचार का लगभग हर प्लेटफार्म आज गूगल सर्च के दायरे में आना चाहता है, ताकि उसे अधिक से अधिक ट्रैफिक मिले और उसकी वेबसाइट पर विज्ञापनों की भरमार हो जाए। क्या आप जानते हैं कि गूगल की कमाई कितनी और किस तरह से होती है? प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अल्फाबेट कंपनी को उसके सर्च इंजन गूगल से इस साल की दूसरी तिमाही में 40.69 अरब डालर की कमाई हुई है। गूगल का मुनाफा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ठीक एक साल पहले भी दूसरी तिमाही में गूगल ने सर्च से 35.8 अरब डालर की कमाई की थी। यह उसके सर्च पर हर मिनट दो लाख करोड़ से अधिक हिट आने से हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल को मोटी कमाई एडवर्डस और एडसेंस सर्विस से

    कोमस्कोर डाटा के मुताबिक, सर्च मार्केट पर 80 प्रतिशत कब्जा जमाने वाली गूगल को मोटी कमाई एडवर्डस और एडसेंस सर्विस से होती है। अपने उत्पाद का विज्ञापन करवाने को इच्छुक कंपनियां गूगल एडवर्ड का इस्तेमाल करती हैं। इसके जरिए अपनी जरूरत के मुताबिक, खास विजिटर्स के लिए अपना एड डिस्प्ले करती हैं। उसकी कीमत क्लिक के हिसाब से तय की जाती है। अगर यूजर किसी लिंक पर क्लिक नहीं करता है, तब गूगल उस सर्च से सीधे पैसा नहीं लेता है। एडवर्डस एक तरह से निलामी आधारित विज्ञापन का कार्यक्रम है, जिसमें वेबसाइट सर्च करने वाले यूजर्स की मांग के हिसाब से उस पर विज्ञापन डिस्प्ले किए जाते हैं। यह नीलामी कीवर्ड के हिसाब से होती है। यानी विज्ञापन पर जितने अधिक शब्द होंगे गूगल विज्ञापन देने वाली कंपनी से उतने ही अधिक पैसे लेता है। वैसे गूगल को सबसे अधिक आमदनी फाइनेंस, इंश्योरेंस, रिटेल और ट्रैवल सर्च विज्ञापनों से होती है।

    गूगल विज्ञापनदाताओं से पैसा लेता है

    दूसरा तकनीकी टर्म एडसेंस विज्ञापनदाताओं को गूगल के नेटवर्क में शामिल होने और उसके वेबसाइट पर विज्ञापन डिस्प्ले करने की अनुमति देता है। अधिकतर वेबसाइट इस सर्विस को ही अपनाते हैं। उसके एडसेंस से जुड़ने पर गूगल उस वेबसाइट पर उसकी रैंकिंग और ब्राउजिंग हैबिट्स के हिसाब से विज्ञापन लगा देता है। यह सब कीवर्ड पर निर्भर करता है। जैसे गूगल के लिए एडवर्डस पर इंश्योरेंस सबसे अधिक पैसा कमाने वाला कीवर्ड है। एडवर्ड की सुविधा कोई ब्लागर भी ले सकता है। उसके क्लिक होने पर वेबसाइट को पैसा मिलता है, बदले में गूगल विज्ञापनदाताओं से पैसा लेता है। कह सकते हैं कि गूगल सर्च पेज पर विज्ञापन बेचकर भी पैसा कमाता है। वैसे गूगल अपने दूसरे प्रोडक्ट से भी कमाई करता है। विज्ञापनों के डिस्प्ले के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित हैं।

    गूगल एप्स से भी होती है मोटी कमाई

    दूसरी सुविधाओं में बिजनेस के लिए गूगल एप्स, जिसमें जीमेल, गूगल ड्राइव, कैलेंडर, गूगल साइट्स और एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस आदि हैं। इसी तरह क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म से डेवलपर्स और बिजनेस के लिए क्लाउड सर्विस दी जाती है। अन्य सुविधाओं में गूगल वेब सर्च के तहत न्यूज, मैप, गूगल इमेज, गूगल बुक, गुगल स्क्राल, गूगल ग्रुप आदि उपलब्ध हैं। इन सभी से उसे कमाई होती है।