कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए नया साल लाएगा खुशियां, इन सेक्टर्स में 10 फीसदी तक बढ़ सकती है सैलरी
Salary Hike नया साल कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए खुशियां ला सकता है। 30वें वार्षिक वेतन वृद्धि और टर्नओवर सर्वेक्षण 2024 और 2025 में अनुमान लगाया गया है कि अगले साल में विभिन्न क्षेत्रं में 9.5 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक सैलरी बढ़ सकती है। इंजीनियरिंग और मैनुफैक्चरिंग तथा रिटेल सेक्टर में 10 प्रतिशत की वेतन वृद्धि देखी जा सकती है।

पीटीआई, मुंबई। भारत में 2025 में वेतन में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। गुरुवार को एक सर्वेक्षण में यह आकलन लगाया गया है, जिसमें इसकी वजह कई क्षेत्रों में सकारात्मक संकेत मिलना बताया जा रहा है।
वैश्विक प्रोफेशनल सर्विस फर्म एओन पीएलसी के '30वें वार्षिक वेतन वृद्धि और टर्नओवर सर्वेक्षण 2024 और 2025' के अनुसार, 2025 में कुल वेतन में औसतन 9.5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि 2024 में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
इन सेक्टर में मिल सकती है हाइक
इंजीनियरिंग और मैनुफैक्चरिंग तथा रिटेल सेक्टर में 10 प्रतिशत की वेतन वृद्धि देखी जा सकती है। वहीं वित्तीय संस्थानों में यह 9.9 प्रतिशत रह सकती है। जो वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में नियोक्ताओं द्वारा प्रतिभा को दिए जाने वाले रणनीतिक महत्व को दर्शाता है।
हालांकि इस साल की शुरुआत टेक्नोलॉजी क्षेत्र के लिए सतर्कता के साथ हुई, लेकिन वैश्विक क्षमता केंद्रों और प्रौद्योगिकी उत्पादों और प्लेटफार्मों को क्रमशः 9.9 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की उम्मीद है। वहीं टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग सर्विसेज ने 8.1 प्रतिशत के निचले स्तर पर वेतन वृद्धि का अनुमान लगाया है।
चुनौतियों के बावजूद बढ़त
एऑन पार्टनर और भारत में रिवॉर्ड सॉल्यूशंस के प्रमुख रूपांक चौधरी ने कहा, 'वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, हमारा अध्ययन भारत में कई क्षेत्रों में सकारात्मक व्यावसायिक दृष्टिकोण का संकेत देता है। यह भावना कई घरेलू संचालित क्षेत्रों में जारी है, जो विनिर्माण, जीवन विज्ञान और खुदरा उद्योगों में अनुमानित वेतन वृद्धि से स्पष्ट होती है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।