जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री से दो करोड़ का सोना बरामद, यहां छिपा रखा था
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सऊदी अरब से आए एक यात्री के अंडर गारमेंट से दो करोड़ 18 लाख कीमत का एक किलो 949 ग्राम सोना बरामद किया गया है। यात्री ने सोने का पेस्ट बनाकर आतंरिक वस्त्रों में छिपा रखा था। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब से आए यात्री को शुक्रवार देर रात खुफिया जांच के दौरान पकड़ा गया है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सऊदी अरब से आए एक यात्री के अंडर गारमेंट से दो करोड़ 18 लाख कीमत का एक किलो 949 ग्राम सोना बरामद किया गया है। यात्री ने सोने का पेस्ट बनाकर आतंरिक वस्त्रों में छिपा रखा था।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब से आए यात्री को शुक्रवार देर रात खुफिया जांच के दौरान पकड़ा गया है। यात्री का नाम और अन्य जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से सोना तस्करी करके लाया था।
डीआरआइ की टीम ने यात्री से पूछताछ कर शनिवार को संबंधित मामलों से जुड़े न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर यात्रियों की सुरक्षा जांच के दौरान खाड़ी देशों से आने वाले लोगों के पास कई बार तस्करी का सोना मिल चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।