Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2023: विदेश जाना हुआ महंगा, जेब पर पड़ेगा बोझ; TCS की दर 20 फीसद हुई

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 10:12 PM (IST)

    Budget 2023 ऋण लेकर विदेशी संस्थानों में पढ़ाई करने जाने वालों पर 0.5 फीसद और इलाज कराने विदेश जाने वालों पर पांच फीसद का यह टैक्स लागू होगा। प्रस्तावित वित्त विधेयक 2023-24 में इसके लिए विशेष प्रविधान किया गया है।

    Hero Image
    विदेशों में सात लाख रुपए से अधिक भेजने पर नई दर लागू ।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेशी टूर पैकेज और विदेशों में रुपए भेजने पर टीसीएस की दर को पांच फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया गया है। इससे विदेश यात्रा महंगी हो जाएगी। विदेशों में सात लाख रुपए से अधिक भेजने पर नई दर लागू होगी। आम बजट में इसका प्रस्ताव किया गया है। इससे विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वालों पर भी इसका असर पड़ेगा। लेकिन वित्तीय संस्थानों से ऋण लेकर पढाई अथवा इलाज कराने वालों को संशोधन से अलग रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकम टैक्स की धारा 206 सी में बदलाव

    ऋण लेकर विदेशी संस्थानों में पढ़ाई करने जाने वालों पर 0.5 फीसद और इलाज कराने विदेश जाने वालों पर पांच फीसद का यह टैक्स लागू होगा। प्रस्तावित वित्त विधेयक 2023-24 में इसके लिए विशेष प्रविधान किया गया है। विदेशी यात्रा के खर्च के स्त्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) की दर में संशोधन करने के लिए इनकम टैक्स की धारा 206 सी को बदल दिया गया है।

    Video: Union Budget 2023: Nirmala Sitharaman ने पेश किया बजट, Railway को मिला सबसे बड़ा बजट

    सरकार का यह फैसला विदेशी दौरों पर होने वाले बेतहाशा खर्च को हतोत्साहित करना है। विदेशों में संपत्ति खरीदने और विदेशी स्टॉक एक्सचेंजों से शेयर खरीदने के लिए पैसा भेजने वालों पर संशोधित 20 फीसद की दर से टैक्स लागू होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत भारत से बाहर सात लाख रुपए से अधिक धन भेजने पर 20 फीसद टीसीएस लगाया जाएगा। ये संशोधन एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होंगे।

    ये भी पढ़ें - बालों को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल खतरनाक- स्टडी

    ये भी पढ़ें - Fact Check Story : फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू को ‘पठान’ से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल