Godrej Industries: गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा- हमें देश को बांटना बंद करना होगा
नादिर गोदरेज ने कहा कि इंडस्ट्री को भी ज्यादा से ज्यादा समावेशी होने की जरूरत है। उनकी इस टिप्पणी को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आम तौर पर शीर्ष कारोबारी राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर टिप्पणी करने से बचते हैं।

मुंबई, एजेंसी। अरबपति कारोबारी नादिर गोदरेज ने कहा है कि हमें 'देश को बांटना बंद करना होगा।' उन्होंने सरकार और उद्योग जगत से इसके लिए कोशिशें बढ़ाने की अपील की। नादिर गोदरेज मशहूर कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन आर्थिक मोर्चे पर बहुत अच्छा है। वित्तीय समावेशन और शिक्षा के क्षेत्र में कल्याणकारी कदम भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन देश की एकता के लिए हमें काम करने की जरूरत है।
इस सप्ताह की शुरुआत में एक पुस्तक के अनावरण कार्यक्रम के बाद एक साक्षात्कार में गोदरेज ने कहा, 'मेरा मानना है कि देश की एकता को बनाए रखने की जरूरत है और देश को बांटना बंद करना होगा। मुझे यह जरूरी लगता है और सरकार भी यह सोचती है कि आर्थिक विकास के लिए यह जरूरी है। हमें इस पर ध्यान देना होगा।'
'इंडस्ट्री को समावेशी होने की जरूरत'
यह पूछे जाने पर कि क्या उद्योग जगत को भी इस पर ध्यान देना होगा, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, इंडस्ट्री को भी ज्यादा से ज्यादा समावेशी होने की जरूरत है।' उनकी इस टिप्पणी को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आम तौर पर शीर्ष कारोबारी राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर टिप्पणी करने से बचते हैं।
इससे पहले वर्ष, 2019 में मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज ने भी कहा था कि बदले की कार्रवाई के डर से कारोबारी खुलकर बोलने से डरते हैं। वर्ष 2019 में ही नादिर के बड़े भाई आदि गोदरेज ने भी कहा था कि बढ़ती असहिष्णुता और भड़काऊ बयानों से आर्थिक विकास पर गंभीर असर पड़ सकता है। आदि गोदरेज गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।