Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने कहा- ऋषि सुनक के नेतृत्व में जल्द हल हो सकता है ई-वीजा का मुद्दा

    गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने आशा व्यक्त की कि भारतीय मूल के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की नई सरकार भारत के साथ ई-वीजा सुविधा को बहाल करेगी जिसके अभाव में तटीय राज्य में पर्यटन और इससे जुड़े कई प्रकार के संबंधित व्यवसाय प्रभावित हुए हैं।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 28 Oct 2022 11:17 PM (IST)
    Hero Image
    ऋषि सुनक के नेतृत्व में जल्द हल हो सकता है ई-वीजा का मुद्दा। (फाइल फोटो )

    पणजी, पीटीआई। गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे (Rohan Khaunte) ने शुक्रवार को आशा व्यक्त की कि भारतीय मूल के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की नई सरकार भारत के साथ ई-वीजा सुविधा को फिर से बहाल करेगी, जिसके अभाव में तटीय राज्य में पर्यटन और इससे जुड़े कई प्रकार के संबंधित व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मालूम हो कि गोवा में क्रिसमस और नए साल के दौरान भारी मात्रा में पर्यटन आते हैं। इस दौरान गोवा में पर्यटन का मौसम अपने चरम पर होता है, जो दुनिया भर के सैलानियों को अपने ओर आकर्षित करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द समाधान होने की उम्मीद

    राज्य के पर्यटन मंत्री खुंटे ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन द्वारा ई-वीजा की बहाली नहीं होने के कारण भारत और ब्रिटेन दोनों देशों में पर्यटन और इससे संबंधित व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं।' उन्होंने उम्मीद जताई की ब्रिटेन में भारतीय मूल के नए पीएम ऋषि सुनक के नेतृत्व में इस मामले पर जल्द समाधान होने की उम्मीद है।

    कजाकिस्तान से गोवा पहुंची पहली उड़ान

    इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस पर्यटन सीजन के लिए ब्रिटेन से गोवा के लिए चार्टर्ड उड़ानें (Chartered Flight) अभी शुरू नहीं हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि कजाकिस्तान से पर्यटकों को लेकर पहली उड़ान इस सप्ताह गोवा में पहुंची है।

    राज्य सरकार करेगी अवैध गतिविधियों से निपटने के सभी प्रयास

    मालूम हो कि खुंटे ने इससे पहले गुरुवार को कहा था कि राज्य सरकार गोवा के पर्यटन क्षेत्र में सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें मसाज सेवा से लेकर पर्यटन सत्र में दलाली पर रोक शामिल हैं।