Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने सात विपक्षी सदस्यों की निलंबन अवधि घटाई, मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे पर कार्रवाई

    गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाड़कर ने सोमवार को सात विपक्षी विधायकों की निलंबन अवधि दो दिन से घटाकर 24 घंटे कर दी। मणिपुर हिंसा को लेकर सदर में विरोध और हंगामा करने पर उन्हें दिन में निलंबित किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए आदेश के बाद अब सातों विधायक मंगलवार दोपहर 1230 बजे से सदन में उपस्थित हो सकते हैं।

    By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Tue, 01 Aug 2023 12:11 AM (IST)
    Hero Image
    मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे पर हुई कार्रवाई

    पणजी, पीटीआई: गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाड़कर ने सोमवार को सात विपक्षी विधायकों की निलंबन अवधि दो दिन से घटाकर 24 घंटे कर दी। मणिपुर हिंसा को लेकर सदर में विरोध और हंगामा करने पर उन्हें दिन में निलंबित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलंबन की अवधि घटाई

    विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए आदेश के बाद अब सातों विधायक मंगलवार दोपहर 12:30 बजे से सदन में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ वरिष्ठ साथियों के साथ विपक्षी सदस्यों ने सत्र छोटा करने का अनुरोध करने के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य सदन की वेल में आकर विरोध कर सकता है लेकिन उनकी कुछ हरकतें सही नहीं थीं।

    मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग

    प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के नेता अलेमाओ ने सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की और सभी विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी समझाने पर भी नहीं मानने पर विधानसभा अध्यक्ष तवाड़कर ने विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ, कांग्रेस विधायक एल्टान डिकोस्टा, कार्लोस फरेरा, आप विधायक वेंजी वीगस, क्रूज सिल्वा, गोवा फारवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई व रिवाल्यूशनरी गोवा पार्टी के वीरेश बोरकर को निलंबित कर दिया था।