गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने सात विपक्षी सदस्यों की निलंबन अवधि घटाई, मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे पर कार्रवाई
गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाड़कर ने सोमवार को सात विपक्षी विधायकों की निलंबन अवधि दो दिन से घटाकर 24 घंटे कर दी। मणिपुर हिंसा को लेकर सदर में विरोध और हंगामा करने पर उन्हें दिन में निलंबित किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए आदेश के बाद अब सातों विधायक मंगलवार दोपहर 1230 बजे से सदन में उपस्थित हो सकते हैं।
पणजी, पीटीआई: गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाड़कर ने सोमवार को सात विपक्षी विधायकों की निलंबन अवधि दो दिन से घटाकर 24 घंटे कर दी। मणिपुर हिंसा को लेकर सदर में विरोध और हंगामा करने पर उन्हें दिन में निलंबित किया गया था।
निलंबन की अवधि घटाई
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए आदेश के बाद अब सातों विधायक मंगलवार दोपहर 12:30 बजे से सदन में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ वरिष्ठ साथियों के साथ विपक्षी सदस्यों ने सत्र छोटा करने का अनुरोध करने के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य सदन की वेल में आकर विरोध कर सकता है लेकिन उनकी कुछ हरकतें सही नहीं थीं।
मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग
प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के नेता अलेमाओ ने सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की और सभी विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी समझाने पर भी नहीं मानने पर विधानसभा अध्यक्ष तवाड़कर ने विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ, कांग्रेस विधायक एल्टान डिकोस्टा, कार्लोस फरेरा, आप विधायक वेंजी वीगस, क्रूज सिल्वा, गोवा फारवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई व रिवाल्यूशनरी गोवा पार्टी के वीरेश बोरकर को निलंबित कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।