Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actor Gaurav Bakshi arrested: अभिनेता गौरव बख्शी पर गोवा पुलिस ने की कार्रवाई, इस मामले में किया गिरफ्तार

    अभिनेता गौरव बख्शी ( Actor Gaurav Bakshi) को राज्य के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर की कार रोकना भारी पड़ गया। इस मामले में गोवा पुलिस ने अभिनेता बख्शी पर कार्रवाई की है। पुलिस ने गुरुवार को राज्य के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर (Nilkant Halarnkar) की कार रोककर उनकी आवाजाही में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 11 Jul 2024 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    अभिनेता गौरव बख्शी को गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

    पीटीआई, पणजी। अभिनेता गौरव बख्शी (Actor Gaurav Bakshi) को राज्य के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर की कार रोकना भारी पड़ गया। इस मामले में गोवा पुलिस ने अभिनेता बख्शी पर कार्रवाई की है।

    पुलिस ने गुरुवार को राज्य के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर (Nilkant Halarnkar) की कार रोककर उनकी आवाजाही में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें