Actor Gaurav Bakshi arrested: अभिनेता गौरव बख्शी पर गोवा पुलिस ने की कार्रवाई, इस मामले में किया गिरफ्तार
अभिनेता गौरव बख्शी ( Actor Gaurav Bakshi) को राज्य के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर की कार रोकना भारी पड़ गया। इस मामले में गोवा पुलिस ने अभिनेता बख् ...और पढ़ें

पीटीआई, पणजी। अभिनेता गौरव बख्शी (Actor Gaurav Bakshi) को राज्य के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर की कार रोकना भारी पड़ गया। इस मामले में गोवा पुलिस ने अभिनेता बख्शी पर कार्रवाई की है।
पुलिस ने गुरुवार को राज्य के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर (Nilkant Halarnkar) की कार रोककर उनकी आवाजाही में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।