Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त; राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

    गोवा में एक व्यक्ति के पास से 11.67 करोड़ रुपये मूल्य के हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किए गए हैं। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने बताया कि राज्य के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की गई है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी क्राइम ब्रांच की सराहना की है।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 09 Mar 2025 10:06 AM (IST)
    Hero Image
    गोवा में 11.67 करोड़ रुपये का ड्रग जब्त (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पणजी। गोवा में एक व्यक्ति को 11.67 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक वीड रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया कि गोवा के इतिहास में यह ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती है। पुलिस अपराध शाखा के प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति को शनिवार को पणजी और मापुसा शहरों के बीच स्थित गुरिम गांव से गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स जब्त

    प्रवक्ता ने कहा, "हमने उसके पास से 11.672 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया, जिसकी कीमत 11.67 करोड़ रुपये है। यह गोवा के इतिहास में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती है। उस पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।"

    पुलिस की सराहना करते हुए, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "गोवा के सबसे बड़े ड्रग बस्ट के लिए क्राइम ब्रांच गोवा पुलिस को बधाई!

    मुख्यमंत्री ने दोहराई जीरो टॉलरेंस की नीति

    उन्होंने आगे कहा, "एक बड़ी सफलता में, क्राइम ब्रांच ने एक ड्रग रैकेट का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है, जिसमें 11.67 करोड़ रुपये की कीमत के 11.672 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह हमारे राज्य को ड्रग-मुक्त रखने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों का प्रमाण है।"

    मुख्यमंत्री ने कहा, गोवा सरकार नशीली दवाओं के मामले में शून्य सहनशीलता की नीति के लिए प्रतिबद्ध है, युवाओं और समाज की सुरक्षा के लिए इस तरह के अपराधों पर नकेल कसने के लिए खुफिया नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा और निगरानी बढ़ाई जाएगी।

    क्या होता है हाइड्रोपोनिक?

    बता दें, हाइड्रोपोनिक्स एक प्रकार की खेती है जिसमें पानी आधारित खनिज पोषक तत्वों के घोल का उपयोग करके कृत्रिम वातावरण में मिट्टी के बिना खेती की जाती है।

    लापता हो गई थी 5 साल की बच्ची, CCTV फुटेज देखा तो हैरान रह गए माता-पिता, पड़ोसी के घर का आंगन देख उड़े होश