Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19: गोवा में चार दिन के लॉकडाउन बढ़ाने की मांग तेज, 8-9 दिन और बंद रहे राज्य

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sat, 01 May 2021 03:04 PM (IST)

    चार दिन के लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग करते हुए गोवा के मंत्री ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से अपील की है कि जिस तरह महाराष्ट्र में लॉकडाउन से हालात नियंत्रण में है वैसे ही गोवा में भी 8-9 दिनों के लिए लॉकडाउन जैसा सख्त कदम उठाया जाए।

    Hero Image
    गोवा में चार दिन के लॉकडाउन बढ़ाने की मांग तेज

    पणजी, एएनआइ। प्रत्येक गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके मद्देनजर गोवा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने शनिवार को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को लिखित तौर पर आवेदन करेंगे कि महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए वे एहतियातन 'लॉकडाउन' जैसा कदम उठाएं। एएनआइ से बात करते हुए लोबो ने बताया, 'मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूं कि हमें एहतियात कदम उपाय करने होंगे। लॉकडाउन की तरह ही स्थिति बनानी होगी लेकिन हम इसे संपूर्ण लॉकडाउन नहीं कह सकते। करीब 8-9 दिनों के  लिए अधिक बचाव वाले उपाय करने होंगे ताकि यह चेन टूट सके।' 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे बताया, 'हमने मीडिया के जरिए दिल्ली-महाराष्ट्र के हालात देखे हैं, जहां की स्थिति बेकाबू हो चुकी है।' लॉकडाउन के बाद ही महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण किया जा सका। इसलिए ऐसा ही कुछ गोवा में भी करने की जरूरत है।'

    उन्होंने मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री राज्य की जनता की सुनेंगे। जो मैं आज कह रहा हूं वो यहां की जनता की आवाज है। यदि आप किसी से पूछते हैं तो उनका कहना होगा कि वे घर के भीतर ही रहना चाहते हैं। और 8 दिन कोई बड़ी बात नहीं है। गोवा में पहले से ही चार दिन का लॉकडाउन है जो 3 मई तक जारी रहेगा।

    बता दें कि  गोवा (Goa) में अभी  22,945 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों में 2,047 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हो गई। महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 1,168 लोगों की मौत हो चुकी है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 4,01,993 नए मामले आने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,91,64,969 हो गया। वहीं 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। देश में अभी कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और इसे मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।