गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा- सनातन धर्म हमारा मूल, सिंदूर महायज्ञ से प्रत्येक देशवासी को मिलेगा आशीर्वाद
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संजय मयुख ने कहा की गोवा की धरती पर सिंदूर महायज्ञ ने इतिहास रच दिया है।डा. मयुख ने कहा की पूरे देश में बढ़ चढ़कर माता ललिता को आधार मानकर सिंदूर महायज्ञ का आयोजन होना चाहिए। युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर का मान रखा है।

जेएनएन, नई दिल्ली। गोवा पणजी स्थित महालक्ष्मी मंदिर में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ में आहुतिययाँ सुहासिनी महिलाओं और श्रद्धालुओं के द्वारा दिया गया। गोवा के विकास,देश की प्रगति और विश्व शांति के ध्येय से आहुत महायज्ञ के के दिन 1 हज़ार से 1500 लोगों का आगमन हुआ।
महायज्ञ में गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई,मुख्यमंत्री शूटिंग. प्रमोद सावंत,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संजय मयुख,युवा चेतना राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह,उद्योगपति श्रीनिवास डेंपो,सूरज मुरेशकर,नीलिमा मुरेशकर,महेश कांडोलकर,अनिल खौंटे,विवेक पारसेकर सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
1 करोड़ आहुतियों के ध्येय से आहुत महायज्ञ में श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के बीच 6 करोड़ 50 लाख बार आहुतियाँ दी गई। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की गोवा की पवित्र धरती पर लोगों का अपार समर्थन प्राप्त हुआ। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की माता ललिता से पूरे संसार के कल्याण हेतु प्रार्थना करता हूँ।स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की देश के प्रत्येक युवा को सनातन से जोड़ना ही जीवन का लक्ष्य है।स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की माँ भारती के समग्र विकास हेतु सबको आगे आना है।
गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा की सिंदूर महायज्ञ गोवा में सफलता की ओर बढ़ा है अब यह पुण्य कार्य केरल में भी हिना चाहिए। गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत ने कहा की सनातन धर्म हमारा मूल है। डा. सावंत ने कहा की सिंदूर महायज्ञ से प्रत्येक देशवासी को आशीर्वाद मिलेगा। डा. सावंत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के माध्यम से न्याय हुआ है और गोवा में सिंदूर से जो यज्ञ हो रहा है इससे ग़रीब कल्याण के क्षेत्र में ऊर्जा का संचार होगा।डा. सावंत ने कहा की हमे भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विश्वगुरु बनाना है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संजय मयुख ने कहा की गोवा की धरती पर सिंदूर महायज्ञ ने इतिहास रच दिया है।डा. मयुख ने कहा की पूरे देश में बढ़ चढ़कर माता ललिता को आधार मानकर सिंदूर महायज्ञ का आयोजन होना चाहिए। युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर का मान रखा है और आज गोवा ने सिंदूर से महायज्ञ किया है मतलब भारत को विश्व शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की हम पूरे देश में युवा वर्ग को संगठित कर सनातन धर्म के ध्वज को लेकर भारत को 2047 के पहले विश्व शक्ति बनाने हेतु श्रमदान करेंगे।श्री सिंह ने कहा की हमारा प्रयास है की अगले 2 महीने में देश के हर प्रदेश में सिंदूर महायज्ञ का आयोजन करेंगे।
वरिष्ठ उद्योगपति श्रीनिवास डेंपो ने महायज्ञ में भाग लिया। सूरज मोरेश्कर और नीलिमा मोरेश्कर ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। सूरज मोरेश्कर ने कहा की गोवा की धरती माता ललिता का महाअनुष्ठान आयोजित कर धन्य हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।