Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गोवा विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी 13 सीटें', सीएम सावंत ने महिला आरक्षण विधेयक का किया स्वागत

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को महिला आरक्षण विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि इसके प्रावधानों के तहत राज्य की विधानसभा में महिलाओं के लिए 13 सीटें आरक्षित होंगी । उन्होंने आगे कहा कि महिला आरक्षण विधेयक से महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में उनकी संख्या बढ़ने के साथ ही उनके प्रतिनिधित्व में भी मदद मिलेगी ।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 10:49 PM (IST)
    Hero Image
    राज्य विधानसभा में बोलते हुए गोवा सीएम प्रमोद सावंत। फाइल फोटो।

    पणजी, आईएएनएस। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को महिला आरक्षण विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि इसके प्रावधानों के तहत राज्य की विधानसभा में महिलाओं के लिए 13 सीटें आरक्षित होंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण का सम्मान मिला है और मैं सभी महिलाओं को बधाई देता हूं। मैं महिला आरक्षण विधेयक का स्वागत करता हूं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य विधानसभा में महिलाओं के लिए 13 सीटें होंगी आरक्षितः सीएम सावंत

    मालूम हो कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में आरक्षण के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में महिलाओं के लिए 13 सीटें आरक्षित होंगी। उन्होंने आगे कहा कि महिला आरक्षण विधेयक से महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में उनकी संख्या बढ़ने के साथ ही उनके प्रतिनिधित्व में भी मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ेंः 'मजबूत सरकार बनाकर जनता ने दी ताकत' महिला आरक्षण पर बोले PM मोदी- जो बिल फाड़ते थे, वो अब समर्थन कर रहे हैं

    कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

    वहीं, गोवा कांग्रेस ने इस विधेयक पर एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधते हुए इसको नया जुमला करार दिया। कांग्रेस नेता गिरीश चोडनकर ने कहा है कि महिला आरक्षण प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने वाला एक और भाजपा का जुमला नहीं बनना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस विधेयक को लाकर भाजपा जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने की भी मांग की।  

    यह भी पढ़ेंः सात समंदर पार भी सुनाई दी नारी वंदन शक्ति बिल की गूंज, अमेरिकी फोरम ने महिला आरक्षण को बताया परिवर्तनकारी कदम