'औरंगजेब का महिमामंडन करना छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज का अपमान', कांग्रेस पर जमकर बरसी बीजेपी
Sudhanshu trivedi बीजेपी ने कहा है कि आईएनडीआईए में खुद को बड़ा हिंदू विरोधी साबित करने की प्रतिस्पर्धा है। बीजेपी के MP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि औरंगजेब का महिमामंडन करना और छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज का अपमान करना है। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया। जानिए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने और क्या कहा?
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मुगल आक्रांता औरंगजेब की सराहना कर विपक्षी नेताओं ने भाजपा को हमलावर होने का पूरा मौका दे दिया है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि सपा नेता अबु आजमी के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और उदित राज द्वारा अवांछित रूप से इतिहास के सबसे क्रूर अत्याचारी शासकों में से एक औरंगजेब का महिमामंडन करना संपूर्ण भारतीय समाज का अपमान है।
वोट के लिए तुष्टिकरण का लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के दलों में खुद को बड़ा हिंदू विरोधी साबित करने की प्रतिस्पर्धा चल रही है, ताकि एक समुदाय का तुष्टिकरण कर वोट लिए जा सकें। भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुगलों को महान बनाने की गला-काट प्रतिस्पर्धा में यह तथाकथित सेक्युलर दल अपने आप को एक-दूसरे से बड़ा मुगले आजम बता रहे हैं।
'कांग्रेस क्यों बो रही नफरत के बीज'
सपा और कांग्रेस को बताना होगा कि वह औरंगजेब, जिसकी वंश परंपरा बाबर से शुरू होती है, जिसकी मां मंगोल और बाप उज्बेक था, आज की तारीख में भारत से उसका क्या संबंध है? क्यों नफरत के बीज ये लोग यहां बोना चाह रहे हैं? इससे भी अधिक दुख की बात यह है कि इस प्रकार का महिमामंडन करके ये नेता छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान का क्रूरतापूर्ण मजाक उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ये कांग्रेस और आइएनडीआइए की पुरानी फितरत है। इससे पहले भी कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी औरंगजेब की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ चुके हैं।
'जो महाकुंभ नहीं गए, वो औरंगजेब का कर रहे गुणगान'
आइएनडीआइए के नेता सनातन धर्म के समूल नाश के अभियान में किसी भी सीमा और निम्नता तक जाने को तैयार हैं। जो बुलाने पर भी अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन करने नहीं गए, जो 66 करोड़ लोगों के आस्था का स्नान करने के बाद भी प्रयाग के महाकुंभ में स्नान करने नहीं गए, वो दुनिया के सबसे क्रूर शासक औरंगजेब का गुणगान करने में लगे हैं। ये इनकी भारतीय संस्कृति के प्रति नफरत और हिकारत को दर्शाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।