Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना का इलाज करेगा फैबीस्प्रे, जानें नाक से दी जाने वाली यह दवा वायरस का कैसे करेगी खात्मा

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 01:26 PM (IST)

    ग्लेनमार्क ने एक कनाडाई कंपनी SaNOtize के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। भारत में नाइट्रिक आक्साइड को फैबीस्प्रे ब्रांड के तहत लान्च किया गया है। नेजल स्प्रे के लिए कंपनी को दवा नियामक से मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है।

    Hero Image
    नेजल स्प्रे के लिए कंपनी को दवा नियामक से मैनुफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है

    नई दिल्ली, एएनआइ। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क) ने देश में वयस्क कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे लान्च किया है, जिसका नाम नाइट्रिक आक्साइड है। ग्लेनमार्क ने एक कनाडाई कंपनी SaNOtize के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। भारत में नाइट्रिक आक्साइड को फैबीस्प्रे ब्रांड के तहत लान्च किया गया है। नेजल स्प्रे के लिए कंपनी को दवा नियामक से मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करेगा काम

    कंपनी का दावा है कि नाइट्रिक आक्साइड आधारित यह नेजल स्प्रे, नाक की ऊपरी सतह पर कोरोना वायरस को प्रभावी ढंग से खत्म करने का काम करता है। परीक्षण के दौरान देखा गया कि इसे कोविड-19 के खात्मे और दवा के एंटी-माइक्रोबियल गुणों को साबित किया है। जब यह स्प्रे नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो यह वायरस को बढ़ने व शरीर में फैलने से रोकने के लिए शारीरिक और रासायनिक बाधा उत्पन्न करता है और इस तरह यह वायरस को फेफड़ों में फैलने से रोकता है।

    स्प्रे को COVID-19 के लिए एक प्रभावी और सुरक्षित एंटीवायरल उपचार बताते हुए, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राबर्ट क्रोकार्ट ने कहा, हमें विश्वास है कि यह रोगियों को एक बहुत आवश्यक और समय पर चिकित्सा विकल्प प्रदान करेगा। एक प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि हम COVID-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का एक अभिन्न अंग हैं। हम नाइट्रिक आक्साइड नेजल स्प्रे (FabiSpray) के लिए अप्रूवल प्राप्त करके और SaNOtize के साथ साझेदारी में इसे लान्च करके खुश हैं।

    सीनियर वीपी और ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में क्लिनिकल डेवलपमेंट की प्रमुख डा. मोनिका ने कहा कि तीसरे फेज के ट्रायल में, डबल ब्लाइंड, प्लेसीबो नियंत्रित परीक्षण के परिणाम काफी उत्साहजनक हैं। इसके रोगियों पर किए गए परीक्षण में काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। वर्तमान परिदृश्य में जब नए वैरिएंट्स में उच्च संचरण क्षमता देखी गई है, उसमें NONS देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक उपयोगी विकल्प प्रदान करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner