Gujarat: दोस्ती तोड़ने पर प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, युवती से पढ़ाई छोड़ने की बोल रहा था सिरफिरा
गुजरात के कच्छ जिले में संबंध तोड़ने से गुस्साए युवक ने चाकू से अपनी पूर्व प्रेमिका का गला काट दिया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती गांधीधाम से भुज आकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। साक्षी से पढ़ाई छोड़कर वापस गांव लौटने की जिद कर रहा था।उसके इस प्रस्ताव को युवती ने ठुकरा दिया। इससे नाराज मोहित ने चाकू से युवती का गला काट दिया।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में संबंध तोड़ने से गुस्साए युवक ने चाकू से अपनी पूर्व प्रेमिका का गला काट दिया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवती के पड़ोस में ही रहता था। युवती गांधीधाम से भुज आकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, छात्रा साक्षी भानुशाली कॉलेज से हॉस्टल जा रही थी। इसी दौरान मोहित सिद्धपरा अपने मित्र जयेश ठाकोर के साथ मोटरसाइकिल से उसके पास पहुंचा। वह इंटरनेट मीडिया पर अनफॉलो करने से नाराज था। वह साक्षी से पढ़ाई छोड़कर वापस गांव लौटने की जिद कर रहा था।
उसके इस प्रस्ताव को युवती ने ठुकरा दिया। इससे नाराज मोहित ने चाकू से युवती का गला काट दिया। युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।