Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा ने छत से लगाई छलांग, माता-पिता बोले- बेटी को दिया गया नशीला पदार्थ

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:28 AM (IST)

    राजस्थान के टोंक से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक छात्रा हॉस्टल की छत से गिरते हुई दिखाई दे रही है। हालांकि लड़की की इस घटना में जान बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अब लड़की के माता पिता ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाने की बात कही है। आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी को कॉलेज में परेशान किया गया।

    Hero Image
    वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा ने छत से लगाई छलांग (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के टोंक से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छात्रा हॉस्टल की छत से गिरते हुई दिखाई दे रही है। हालांकि लड़की की इस घटना में जान बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अब लड़की के माता पिता ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में लड़की कर रही अजीब हरकत

    वीडियो में पहले कॉलेज के गलियारे में दीवार पर पैर रखकर लेटी हुई दिखाई दे रही है और उसके बाद अपने छात्रावास की इमारत की दीवार पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा ने फिर दीवार से कूदकर खुद को घायल कर लिया। उसके माता-पिता उसे घर ले गए हैं, जहां उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    बेटी के साथ रैगिंग हुई

    वनस्थली विद्यापीठ एक पूर्णतः आवासीय, केवल महिलाओं के लिए शिक्षा प्रदान करने वाला निजी विश्वविद्यालय है। हरियाणा निवासी छात्रा के माता-पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी को कॉलेज में परेशान किया गया और उसके साथ रैगिंग की गई।

    उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने उन्हें बताया कि उसे कोल्ड ड्रिंक और केक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था, जो उसके छात्रावास में एक समारोह का हिस्सा था। उन्होंने अपनी बेटी को 17 जुलाई को एमबीए प्रथम वर्ष के कार्यक्रम के लिए वनस्थली में छोड़ दिया था।

    पुलिस जांच में जुट गई है

    22 जुलाई को उसने उन्हें फोन किया और ड्रग्स के बारे में बताया और आरोप लगाया कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए उसका एक वीडियो शूट किया गया था, जिसके कारण उसने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं, अब इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।