Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीछा कर परेशान करने वाले मनचले को FB पर लड़की ने ऐसे सिखाया सबक

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 02:15 PM (IST)

    घटना कर्नाटक के मंगलुरु की है। 22 वर्षीय रश्मि शेट्टी को परेशान करने वाले एक युवक के खिलाफ मंगलुरु पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    पीछा कर परेशान करने वाले मनचले को FB पर लड़की ने ऐसे सिखाया सबक

    नई दिल्‍ली। तमाम कड़े कानून और नियमों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में कमी नहीं आई है। सोशल मीडिया के जरिए भी उन्‍हें निशाना बनाया जा रहा है, मगर इसमें कोई शक नहीं कि यह उनके लिए अपनी आवाज को बुलंद करने का मंच भी प्रदान कर रहा है। एक लडकी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ही पीछा कर परेशान करने वाले मनचले को सबक सिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना कर्नाटक के मंगलुरु की है। 22 वर्षीय रश्मि शेट्टी को परेशान करने वाले एक युवक के खिलाफ मंगलुरु पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    युवक ने सेंट अलॉयसिस डिग्री कॉलेज से लेकर बालमट्टा तक रश्मि का पीछा कर उसे परेशान किया था। रश्मि ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस घटना को सबके साथ शेयर किया। साथ ही आरोपी के स्‍कूटर का स्‍क्रीनशॉट भी था, जिसमें उसका नंबर साफ नजर आ रहा था और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रश्मि ने अपने पोस्‍ट में उस युवक को लताड़ते हुए लिखा कि तुम्हें क्या लगता है मैं डर गई या मैं शर्मिंदा हूं। डरना तुम्हें चाहिए और शर्मिंदा भी तुम्हें होना चाहिए।

    इस पोस्‍ट के वायरल होने के बाद मंगलुरु पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार, डीसीपी के.एम शांतारजु ने कहा कि हमने उस युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 (d) और 509 के आधार पर केस दर्ज किया है। यह केस मंगलुरु महिला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: भयंकर सूखे की मार झेल रहा तमिलनाडु, चेन्‍नई में लोगों का हुअा ये हाल