Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तू सुंदर नहीं, काली है', बेंगलुरु में तानों से परेशान महिला ने की आत्महत्या; परिवार ने लगाया दहेज का आरोप

    बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में मंगलवार रात एक 27 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ अपने घर पर फंदे से लटकी पाई गई और मृतक के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। महिला के परिवार ने बताया कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था और उसके रंग को लेकर भी ताने मारे जाते थे।

    By Digital Desk Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:29 PM (IST)
    Hero Image
    दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बेहद हैरान करने देने वाला सामने आया है। महिला के परिवार ने बताया कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था और उसके रंग को लेकर भी ताने मारे जाते थे। बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में मंगलवार रात एक 27 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ अपने घर पर फंदे से लटकी पाई गई और मृतक के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति भी पहले था सॉफ्टेवर इंजीनियर

    शिल्पा की शादी लगभग ढाई साल पहले प्रवीण से हुई थी, जो एक पूर्व सॉफ्टवेयर पेशेवर भी थे, और उनका एक बच्चा है जो एक साल और छह महीने का है।

    शिल्पा ने इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और शादी से पहले इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं। प्रवीण भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और ओरेकल में काम करते था, लेकिन शादी के एक साल बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और खाद्य व्यवसाय शुरू कर दिया।

    शिल्पा के माता-पिता ने लगाया ये आरोप

    शिल्पा के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, प्रवीण के परिवार ने शादी के समय 15 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोने के गहने और घरेलू सामान की मांग की थी।

    दहेज को लेकर बार-बार ताने और मानसिक प्रताड़ना के कारण की आत्महत्या

    इन मांगों को पूरा करने के बावजूद, शिल्पा के ससुराल वालों ने शादी के बाद कथित तौर पर उन पर अतिरिक्त पैसे और कीमती सामान के लिए दबाव डाला। लड़की के परिवार का दावा है कि दहेज को लेकर बार-बार ताने और मानसिक प्रताड़ना के कारण शिल्पा ने आत्महत्या कर ली और आगे यह भी बताया कि शिल्पा के घरवाले उसको उसके स्किन कलर को लेकर भी परेशान करते थे।