Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: सुनसान पहाड़ी पर मिला कई दिनों से लापता लड़की का शव, CCTV से पकड़ा संदिग्ध; जांच में जुटी पुलिस

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:04 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में एक लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लड़की की उम्र करीब 17 साल है और उसका शव मंगलवार को एक सुनसान जगह पर पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में मिला। लड़की प्रोद्दुतूर के एक निजी कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में 17 वर्षीय लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई (सांकेतिक तस्वीर)

     आईएएनएस, अमरावती। आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में एक लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लड़की की उम्र करीब 17 साल है और उसका शव मंगलवार को एक सुनसान जगह पर पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में मिला। लड़की प्रोद्दुतूर के एक निजी कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का शव मंगलवार सुबह प्रोद्दुतूर के वन टाउन पुलिस स्टेशन में उसके माता-पिता द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

    एक लड़का पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ

    पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए क्लूज टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा। इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लड़की के साथ एक युवक मोटरसाइकिल पर था। युवक की पहचान लोकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

     क्या पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था, पुलिस करेगी जांच

    संदिग्ध व्यक्ति लड़की को अपनी मोटरसाइकिल पर प्रोड्डाटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर गंडिकोटा ले आया था। टोल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये दृश्य कैद हो गया। पुलिस को शक है कि लड़की की हत्या की गई है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था।

    यह पता लगाने के लिए भी जांच चल रही है कि क्या कोई और व्यक्ति भी इसमें शामिल था। पीड़िता के पिता कोंडैया ने आरोप लगाया कि प्यार के नाम पर लोकेश द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण उन्होंने गाँव छोड़ दिया था।

    पीड़िता के पिता ने दोषियों के एनकाउंटर की बात कही

    कोंडैया ने बताया कि उत्पीड़न सहन न कर पाने के कारण वे प्रोड्डातुर चले गए। लड़की कस्बे के एक कॉलेज में पढ़ती थी। सोमवार को वह कॉलेज से घर नहीं लौटी, जिसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के पिता ने पुलिस से दोषियों को एनकाउंटर कर तुरंत न्याय दिलाने की मांग की है।