Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वदेशी रूप से देश में ही विकसित वाहनों को जनरल नरवणे ने सेना में किया शामिल, सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल का एक और सार्थक कदम

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 01:52 AM (IST)

    सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने देश में विकसित विशेष वाहनों को सेना में शामिल किया। टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड द्वारा विकसित क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम इन्फेंट्री प्रोटेक्टेड मोबिलिटी व्हीकल अल्ट्रा लांग रेंज आब्जर्वेशन सिस्टम को शामिल किया है।

    Hero Image
    टाटा और भारत फोर्ज द्वारा विकसित वाहन सेना में शामिल

    पुणे, प्रेट्र: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने मंगलवार को यहां बांबे इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) और सेंटर में आयोजित एक समारोह में देश में विकसित विशेष वाहनों को सेना में शामिल किया। उन्होंने टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा विकसित क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम (क्यूआरएफवी), इन्फेंट्री प्रोटेक्टेड मोबिलिटी व्हीकल (आइपीएमवी), अल्ट्रा लांग रेंज आब्जर्वेशन सिस्टम और भारत फोर्ज द्वारा निर्मित मोनोकोक हल मल्टी रोल माइन प्रोटेक्टेड आ‌र्म्ड व्हीकल के पहले सेट को शामिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा और भारत फोर्ज का जुड़ाव सराहनीय

    सेना प्रमुख ने सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल को मजबूत करने और पिछले कई दशकों से भारतीय सेना के साथ निरंतर जुड़ाव के लिए टाटा और भारत फोर्ज की सराहना की। टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड ने कहा कि वह सशस्त्र बलों के लिए युद्ध के लिए तैयार वाहनों के उत्पादन तथा उनकी आपूर्ति करने वाली भारत की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी बन गई है। टीएएसएल तैनाती वाले स्थानों पर वाहनों के रखरखाव के लिए 24 घंटे सहायता प्रदान करेगी।

    सेना की क्षमता में वृद्धि की कवायद

    बताया जा रहा है कि टीएएसएल और भारत फोर्ज द्वारा इन स्वदेशी रूप से विकसित प्रणालियों को शामिल करने से भविष्य के संघर्षों में भारतीय सेना की परिचालन क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी। जनरल एमएम नरवणे उप थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांड के साथ पुणे के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस अवसर पर कई सेवानिवृत्त और सेवारत गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

    पूर्वोत्तर की पहली उड़ान अकादमी असम में शुरू लखीमपुर

    असम के लखीमपुर जिले के लीलाबाड़ी एयरपोर्ट पर मंगलवार को पूर्वोत्तर की पहली उड़ान प्रशिक्षण अकादमी की शुरुआत की गई। यहां पर 200 पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान मौजूद नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस तरह की एक और अकादमी अरुणाचल प्रदेश के तेजू में खोली जाएगी।