Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला प्रमुख बनीं गीता मित्तल

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 10:07 AM (IST)

    कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन को अब दिल्ली हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बना दिया गया है।

    जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला प्रमुख बनीं गीता मित्तल

    नई दिल्ली, प्रेट्र जस्टिस गीता मित्तल को शनिवार को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। इसी के साथ वह इस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला प्रमुख बन गई हैं।

    जस्टिस मित्तल इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस थीं। उल्लेखनीय है कि विगत शुक्रवार को सिंधू शर्मा जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला जज बनीं थीं।

    कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन को अब दिल्ली हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बना दिया गया है। इसी क्रम में राजस्थान हाईकोर्ट के एक जज जस्टिस कल्पेश सत्येंद्र झावेरी को अब प्रोन्नत करके ओडिशा का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। उन्होंने जस्टिस विनीत सरन का स्थान लिया है जिन्हें अब प्रोन्नत करके सुप्रीम कोर्ट भेजा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस को प्रोन्नत करके झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की जस्टिस बोस को दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश को पहले केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया था।

    सरकार का मानना है कि उनका अनुभव इस पद के लिए कम है। इसी तरह बांबे हाईकोर्ट की जज जस्टिस विजया के. ताहिलरमानी को प्रोन्नत करके मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया है। उन्हें जस्टिस इंदिरा बनर्जी की जगह नियुक्त किया गया है। इंदिरा बनर्जी प्रोन्नत होकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। गुजरात हाईकोर्ट में जस्टिस एमके शाह को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। जस्टिस ऋषिकेश राय को केरल का चीफ जस्टिस बनाया गया है।

    comedy show banner