Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष ने सरकार से पूछा संसद का विशेष सत्र बुलाने के पीछे की मंशा, कांग्रेस सांसद ने की सरकार से ये मांग

    केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने के बीच कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने कहा कि संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है इसको लेकर केंद्र ने अब तक कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि 12-13 दिनों के बाद संसद में एक विशेष सत्र (Special Session) आयोजित किया जा रहा है और देश को इस विशेष सत्र की विशेषता नहीं पता है।

    By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 06 Sep 2023 08:19 AM (IST)
    Hero Image
    विपक्ष ने सरकार से पूछा संसद का विशेष सत्र बुलाने के पीछे की मंशा (Image: ANI)

    नई दिल्ली, एजेंसी। 'इंडिया बनाम भारत' विवाद ने देश में सियासी भूचाल ला दिया है। वहीं, विपक्षी केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने के पीछे की मंशा को समझने की कोशिश में लगे हुए है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) का कहना है कि देश को इस 'विशेष सत्र' की खासियत नहीं पता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर भारतीय गठबंधन की बैठक में भाग लेने के बाद गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, 'संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है, इसको लेकर केंद्र ने अब तक कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि 12-13 दिनों के बाद संसद में एक विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है और देश को इस विशेष सत्र की विशेषता नहीं पता है।'

    सरकार से की ये मांग

    गोगोई ने सरकार से पारदर्शिता और देश की जनता को विशेष सत्र (Special Session) के एजेंडे के बारे में बताने की मांग की है। इंडिया गठबंधन में विपक्षी सहयोगियों की एकता के बारे में आशावाद व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, 'भाजपा इंडिया गठबंधन की एकता को देखकर डरी हुई है। हमारी एकता को देखकर, लोगों को हमारे लिए एक नई उम्मीद है।'

    संसद के विशेष सत्र का एजेंडा क्या है?

    'इंडिया' ब्लॉक फ्लोर लीडर्स मीटिंग में शामिल हो चुके कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी संसद के विशेष सत्र के एजेंडे की मांग की है। पत्रकारों से बात करते हुए तिवारी ने कहा, 'क्या आपने कभी ऐसी सरकार देखी है जो विपक्ष के साथ बिना कोई बातचीत किए बिना संसद का एक सप्ताह का विशेष सत्र बुला लेती हो? उन्होंने कहा, मैं इस विशेष सत्र का विषय जानना चाहता हूं। उन्होंने यह सत्र क्यों बुलाया है? क्या यह एजेंडा-रहित है? हम कहां बैठेंगे? एजेंडा जानना हमारा अधिकार है।'

    बीजेपी डरी हुई है...

    कांग्रेस सभी विपक्षी दल विशेष सत्र से पहले एक एजेंडा साझा करेंगे, जिसे लोगों के सामने रखा जाएगा। 'इंडिया बनाम भारत' ('India versus Bharat' )विवाद पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है क्योंकि विपक्षी गुट ने अपने गठबंधन का नाम 'भारत' रखा है। जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया ब्लॉक की 24 पार्टियां 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए सहमत हो गई हैं। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी इन 24 पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगी।