Bomb Threat: दिल्ली-चेन्नई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप, धौलपुर में रोक कर हुई जांच
Garib Rath Express Bomb Threat दिल्ली से चेन्नई जा रही गरीब रथ ट्रेन जैसे ही राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर पहुंची उसे आपात स्थिति में रोक कर गहनता से जांच की गई। जांच के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला और बम की सूचना झूठी निकली।

नई दिल्ली, एजेंसी। Garib Rath Bomb Threat दिल्ली से चेन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से आज हड़कंप मच गया। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चली गरीब रथ ट्रेन जैसे ही राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर पहुंची उसे आपात स्थिति में रोका गया। ट्रेन प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इसकी गहनता से जांच की। जांच के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला और बम की सूचना झूठी निकली, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रेल मदद पोर्टल पर मिली सूचना
दरअसल, रेलवे प्रसाशन को ट्रेन संख्या रेल मदद पोर्टल पर एक यात्री द्वारा बम होने की सूचना मिली थी। चेन्नई जा रही 12612 नंबर गरीब रथ को इसके बाद धौलपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और तलाशी ली गई। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि अब ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है।
Rajasthan | Train number 12612 Garib Rath was stopped at Dholpur station after a passenger informed about a bomb through 'Rail Madad' portal. He said that 2 other passengers told him about the bomb. Bomb disposal squad called&search is being conducted: CPRO, North Central Railway pic.twitter.com/SUJ48ATEon
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 20, 2023
ऐसे फैली अफवाह
बता दें कि दिल्ली से चलकर गरीब रथ ट्रेन जैसे ही आगरा रेलवे स्टेशन से आगे आउटर पर आई एसी कोच जी-2 में बैठे एक यात्री से एक संदिग्ध ने डिब्बे में बम होने की बात कही। यात्री इसके बाद डर गया और कोच में हडकंप मच गया और इसकी सूचना झांसी मंडल के डीआरएम तक पहुंच गई। पौने 7 बजे के करीब गरीब रथ को रोककर लोगों को दूर कर जांच की गई।
10 बजे के करीब ट्रेन धौलपुर से मुरैना को हुई रवाना
ढाई घंटे तक ट्रेन के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने के बाद भी अधिकारियों को उसमें बम नहीं मिला। इसके बाद बम की सूचना को अफवाह मानकर रात करीब पौने 10 बजे गरीब रथ ट्रेन को धौलपुर से मुरैना रेलवे स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।