Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: PM मोदी के नये हुनर की मुरीद हुई जनता, 'गरबो' गाने से गूंज उठेंगे नवरात्रि पंडाल

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 03:55 PM (IST)

    नवरात्रि से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत संगीत वीडियो 14 अक्टूबर को जारी किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लिखे गए गाने गार्बो को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किया गया है। इसे जेजस्ट म्यूजिक की ओर से रिलीज किया गया है। जल्द ही पीएम मोदी का और दूसरा गाना भी रिलीज होने वाला है।

    Hero Image
    पीएम मोदी द्वारा लिखा गया 'गरबो' गाना हुआ रिलीज

    एएनआई, नई दिल्ली। नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत संगीत वीडियो शनिवार को जारी किया गया। इसे नवरात्रि उत्सव से एक दिन पहले यानी आज जारी किया गया है। 190 सेकंड का गाना कई साल पहले प्रधानमंत्री ने लिखा था। इस गाने का वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

    पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लिखे गए गाने 'गार्बो' को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किया गया है। इसे जेजस्ट म्यूजिक की ओर से रिलीज किया गया है। इस गाने के रिलीज के मौके पर कहा कि वह एक और गरबा सॉन्ग लिख रहे थे, जिसे वे नवरात्रि के दौरान शेयर करेंगे।

    भानुशाली ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

    गायिका ध्वनि भानुशाली ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने भानुशाली, बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम को गरबा की इस सुंदर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया। भानुशाली ने अपने ट्वीट में कहा कि संगीतकार तनिष्क बागची और उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया गरबा सॉन्ग बहुत पसंद आया और वे नए लय और रचना के साथ एक गीत बनाना चाहते थे।"

    यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सेवा की शुरुआत, पढ़ें क्या होगा किराया और यात्रा का समय

    3 घंटे में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज

    भानुशाली ने इस गीत और वीडियो को जीवंत बनाने में मदद करने के लिए संगीत लेबल को भी धन्यवाद दिया। म्यूजिक लेबल के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए जाने के बाद 'गार्बो' गाने को केवल 3 घंटों में 240,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

    नौ दिनों तक छाई रहती है रौनक

    नवरात्रि भारत के कई हिस्सों में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से मनाए जाने वाले हिंदू त्योहारों में से एक है। हालांकि, गुजरात एकमात्र राज्य है, जो नौ रातों का नृत्य उत्सव मनाता है। लगातार नौ रातों तक, राज्य के गांवों और शहरों में लोग जश्न मनाने के लिए खुले स्थानों पर इकट्ठा होते हैं। भगवान कृष्ण और गोपियों के बीच संबंधों और उनकी भावनाओं की कहानियां भी अक्सर रास गरबा संगीत में शामिल होती हैं।

    यह भी पढ़ें: Ind-SL Ferry Service: भारत-लंका नौका सेवा का शुभारंभ वास्तव में बड़ा कदम, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा