Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20: इंडोनेशिया में 45 घंटे में 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM मोदी, प्रवासी भारतीयों से भी होंगे रूबरू

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 06:58 PM (IST)

    G20 Summit 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह तीन प्रमुख सत्रों में शामिल होंगे। पीएम मोदी 45 घंटे तक बाली में रहेंगे। इस दौरान वे 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

    Hero Image
    इंडोनेशिया के बाली में 45 घंटे के प्रवास के दौरान पीएम मोदी 20 कार्यक्रम करेंगे: सूत्र

    नई दिल्ली, पीटीआई। G20 Summit 2022: आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इंडोनेशिया के बाली में अपने लगभग 45 घंटे के प्रवास के दौरान लगभग 20 कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जहां वह G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को इंडोनेशिया रवाना होंगे पीएम मोदी

    सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी सोमवार को इंडोनेशिया के बाली शहर के लिए रवाना होंगे, वे लगभग 10 विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों से जुड़ने के लिए एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री का बाली का 'व्यस्त और फलदायी' दौरा होगा।

    तीन प्रमुख सत्रों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

    विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में तीन प्रमुख सत्रों खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल  में भाग लेंगे। एक मीडिया ब्रीफिंग में, क्वात्रा ने कहा कि मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन आदि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    ये भी पढ़ें: G-20 की बैठक में विदेशी निवेश लाने पर होगा जोर, चीन से भी आगे निकलेगा भारत; यह है पीएम मोदी का मास्टर प्लान

    इन नेताओं के भी G20 में शामिल होने की उम्मीद

    शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden), ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron), जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) के शामिल होने की उम्मीद है।

    एक दिसंबर से G20 की अध्यक्षता करेगा भारत

    भारत एक दिसंबर से G20 की अध्यक्षता करेगा। वह इंडोनेशिया से अध्यक्षता ग्रहण करेगा। G20 विश्व की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इस समूह में भारत और इंडोनेशिया के अलावा अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, चीन, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, यूके, तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें: Jinping and Biden Meet: चिनफ‍िंग-बाइडन की मुलाकात पर क्‍यों है दुनिया की नजर, क्‍या सुलझेगी ताइवान की गुत्‍थी?