G-20 Summit 2023: वैश्विक नेताओं का दिल्ली पहुंचना शुरू, अबतक इन राष्ट्राध्यक्षों का हो चुका है स्वागत
जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने के लिए वैश्विक नेता नई दिल्ली पहुंचने लगे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख ह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने के लिए वैश्विक नेता नई दिल्ली पहुंचने लगे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा उन शीर्ष नेताओं में शामिल थे जो जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार (8 सितंबर) को दिल्ली पहुंचे।
सभी नेताओं का स्वागत उच्च अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जा रहा है। स्वागत के बाद मेहमानों को पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों को दिखाया जा रहा है। जियोर्जिया मेलोनी और शेख हसीना का हवाई अड्डे पर क्रमशः केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और दर्शना जरदोश ने स्वागत किया।
ऋषि सुनक का जोरदार स्वागत
वहीं, पीएम ऋषि सुनक का स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया जबकि अल्बर्टो फर्नांडीज का स्वागत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया। कोमोरोस के राष्ट्रपति अज़ाली असौमानी भी दिल्ली पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया गया।
VIDEO | UK Prime Minister @RishiSunak arrives in New Delhi for #G20SummitDelhi. He is received by Union minister @AshwiniKChoubey.#G20Summit2023 pic.twitter.com/2KweuPWwqa
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2023
भारत इन मुद्दों पर करेगा फोकस
भारत इस साल जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 9-10 सितंबर को इस सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वैश्विक नेताओं का हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक प्रदर्शन और नृत्य के साथ स्वागत किया जा रहा है। अपनी G20 अध्यक्षता में भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
समूह में ये देश शामिल
जी20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं। इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।