G20 Summit 2023: विमान में तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली में रुके थे Justin Trudeau, आज कनाडा होंगे रवाना
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आज दोपहर स्वदेश रवाना होंगे। वे आठ सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। उन्हें 10 सितंबर को रवाना होना था लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में ही रुकना पड़ा था। अपने भारत दौरे के दौरान ट्रूडो ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की थी।

नई दिल्ली, पीटीआई। G20 Summit Delhi: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister, Justin Trudeau) की स्वदेश वापसी आज यानी मंगलवार को हो सकती है। कनाडा (Canada) ने सोमवार को कहा कि ट्रूडो मंगलवार दोपहर तक नई दिल्ली से स्वदेश रवाना हो सकते हैं।
शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे ट्रूडो
ट्रूडो और कनाडा के प्रतिनिधिमंडल की स्वदेश वापसी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी है। ट्रूडो जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्हें रविवार को स्वदेश रवाना होना था, लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसमें देरी हो गयी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा की कारस्तानी, खालिस्तानी अतिवादियों को जितना खुला संरक्षण वहां मिल रहा, उतना कहीं और नहीं
अन्य विमान की हो रही व्यवस्था
इससे पहले, सूत्र ने बताया था कि जस्टिन ट्रूडो के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि कनाडाई सशस्त्र बल प्रतिनिधिमंडल की स्वदेश वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखे हुए है।
यह भी पढ़ें: PM Modi ने कनाडा से जताई भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता, कहा- संबंधों में प्रगति के लिए आपसी विश्वास जरूरी
पीएम मोदी के साथ ट्रूडो ने की द्विपक्षीय बैठक
गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो 10 सितंबर को कनाडा रवाना होने थे, लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली में रुकना पड़ा था। ट्रूडो जी-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक भी की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की तरफ से जारी भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता जताई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।