Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit 2022: पीएम मोदी का एलान: 'वसुधैव कुटुम्बकम' की थीम के साथ भारत में आयोजित होगा जी20 सम्मेलन

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 10:58 AM (IST)

    G20 Summit 2022 जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने वहां उठाए जाने वाले मुख्य मुद्दों को बताया। पीएम ने कहा कि वह बाली में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे वैश्विक मुद्दों को सदस्य देशों के सामने रखेंगे।

    Hero Image
    जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली रवाना होने से पहले पीएम ने बताए अपने विचार।

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi G20 Summit) ने सोमवार को आगामी जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2022) में भाग लेने के लिए बाली रवाना होने से पहले वहां उठाए जाने वाले मुख्य मुद्दों को बताया। पीएम ने कहा कि वह बाली में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे वैश्विक मुद्दों पर जी20 नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली रवाना होने से पहले पीएम ने कहा, "मैं इंडोनेशिया की अध्यक्षता में होने वाले 17वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14-16 नवंबर 2022 को इंडोनेशिया के बाली का दौरा करूंगा और वहां वैश्विक मुद्दों को उठाऊंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 नेताओं के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक 

    पीएम मोदी 17वें G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2022) में भाग लेने के लिए आज बाली रवाना होंगे। पीएम कार्यालय के अनुसार मोदी अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान विभिन्न जी20 देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर मैं कई अन्य भाग लेने वाले देशों के नेताओं से मिलूंगा और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा।

    'वसुधैव कुटुम्बकम' होगा भारत के G20 समिट का थीम 

    पीएम मोदी ने इसी के साथ कहा कि बाली में हस्तांतरित होने वाली जी20 की अध्यक्षता एक गौरव का क्षण होगा। उन्होंने इसी के साथ कहा कि 'वसुधैव कुटुम्बकम' या 'एक धरती एक परिवार एक भविष्य' थीम पर ही भारत में G20 सम्मेलन आयोजित होगा।

    भारत करेगा अगली अध्यक्षता

    इस बार का G20 शिखर सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि इस सम्मेलन में भारत को जी20 की अध्यक्षता का हस्तांतरण किया जाएगा। भारत 1 दिसंबर 2022 से G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता एक वर्ष की अवधि के लिए करेगा।

    यह भी पढ़ें- G20 Summit: PM मोदी का बेहद 'व्यस्त और लाभकारी' दौरा, 45 घंटे 20 कार्यक्रम और 10 बड़े नेताओं से मुलाकात