G20 In Delhi: दिल्ली में आज से 11 सितंबर तक मेट्रो पार्किंग रहेंगे बंद, सुबह चार बजे से शुरू होगी ट्रेन
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली मेट्रो पर पार्किंग की व्यवस्था 11 सितंबर तक बंद रहेगी। इसके साथ ही आठ से 10 सितंबर तक मेट्रो का परिचालन सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगा। सम्मेलन के लिए सुरक्षा कानून-व्यवस्था यातायात और अन्य जरूरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों अर्धसैनिक बलों और अन्य लोगों को उनके कार्य स्थल तक पहुंचाने मददगार होगी।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली मेट्रो पर पार्किंग की व्यवस्था 11 सितंबर तक बंद रहेगी। इसके साथ ही आठ से 10 सितंबर तक मेट्रो का परिचालन सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगा। सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, यातायात और अन्य जरूरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों और अन्य लोगों को उनके कार्य स्थल तक पहुंचाने और आम जनता की सुविधा के लिए तीन दिनों तक सभी कारिडोर पर मेट्रो ट्रेन सेवा समय से दो घंटे पहले शुरू करने का फैसला लिया गया है।
सुबह चार से छह बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। छह बजे के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो पूरे दिन सामान्य समयसारिणी के अनुसार चलेंगी। तीनों दिन सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे। सुरक्षा कारणों की वजह से सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर नौ और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर नई दिल्ली जिले के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश व निकास को सीमित अवधि के लिए रोका जा सकता है। इसकी पूर्व सूचना यात्रियों को दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन की पार्किंग आठ सितंबर को सुबह चार बजे से 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कारपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो के परिचालन से जुड़ी जरूरी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल एप और वेबसाइट के साथ ही एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर दी जाएगी। यात्रियों को किसी अफवाह पर ध्यान दिए बिना आधिकारिक सूचना के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।