भगोड़ा हर्षित बाबूलाल जैन UAE से गिरफ्तार, CBI ने इंटरपोल से जारी कराया था रेड कॉर्नर नोटिस
सीबीआई ने गुजरात पुलिस विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन को यूएई से वापस लाने में सफलता पाई। हर्षित बाबूलाल जैन कर चोरी अवैध जुआ और मनी लांड्रिंग के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा वांछित था। सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से हर्षित बाबूलाल जैन के विरुद्ध रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीआई ने गुजरात पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से, वांछित भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वापस लाने में सफलता हासिल की है।
हर्षित बाबूलाल जैन कर चोरी, अवैध जुआ और मनी लांड्रिंग के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा वांछित है। आरोपित को पांच सितंबर को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
सीबीआई ने जारी कराया था रेड कॉर्नर नोटिस
इससे पहले, सीबीआई ने नौ अगस्त 2023 को इंटरपोल के माध्यम से हर्षित बाबूलाल जैन के विरुद्ध रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था। आरोपित को यूएई से निर्वासित कर दिया गया।
इंटरपोल द्वारा प्रकाशित रेड कार्नर नोटिस, वांछित भगोड़ों पर नजर रखने के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं। भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में, सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से भारत की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।
100 से ज्यादा अपराधी विदेशों से आए वापस
पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।
(न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ)
यह भी पढ़ें- ED ने पहली बार उठाया ये कदम, इंटरपोल से इसलिए जारी कराया पर्पल नोटिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।