FTA: ईयू-अमेरिका समेत कई देशों से चल रही एफटीए वार्ता, पीयूष गोयल बोले- दुनिया भारत की ओर देख रही
वणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत यूरोपीय संघ (ईयू) अमेरिका चिली और पेरू जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है। व्यापारियों और उद्यमियों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं भारत की ओर देख रही हैं और एफटीए पर चर्चा कर रही हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। वणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत यूरोपीय संघ (ईयू), अमेरिका, चिली और पेरू जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है।
एफटीए पर चर्चा जारी
व्यापारियों और उद्यमियों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं भारत की ओर देख रही हैं और एफटीए पर चर्चा कर रही हैं। वाणिज्य मंत्रालय इन वार्ताओं में निरंतर शामिल है।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और जापान में सुबह दफ्तर खुलते हैं। दोपहर में यूरोप से बातचीत होती है और शाम को अमेरिका के साथ संवाद शुरू होता है।
पेरू और चिली के साथ भी वार्ताएं चल रही हैं
इसके अलावा, पेरू और चिली के साथ भी वार्ताएं चल रही हैं। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर वार्ता मार्च से चल रही है, जिसमें अब तक पांच दौर की वार्ताएं संपन्न हो चुकी हैं।
अमेरिका ने छठे दौर की वार्ता के लिए अपनी यात्रा को स्थगित की
हालांकि, अमेरिका ने छठे दौर की वार्ता के लिए अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया है। अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 27 अगस्त से 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।