Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध की गुणवत्ता जांचने के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन तैनात करें राज्य: FSSAI

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 12:09 AM (IST)

    एफएसएसएआइ ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों से आग्रह किया है कि इन टेस्टिंग वैन में रोजाना दूध व इसके उत्पादों के कम से कम 10 नमूनों की जांच करें और दूध में मिलावट पर कड़ी निगरानी रखें।

    Hero Image
    उपभोक्ताओं को सुरक्षित और शुद्ध दूध उपलब्ध कराना है।

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे दूध और इससे बने उत्पादों की गुणवत्ता जांचने के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन तैनात करें। एफएसएसएआइ ने कहा है कि होली जैसे त्योहार पर दूध और इसके उत्पादों की मांग बढ़ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच बिल्कुल मुफ्त होगी

    एफएसएसएआइ ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों से आग्रह किया है कि इन टेस्टिंग वैन में रोजाना दूध व इसके उत्पादों के कम से कम 10 नमूनों की जांच करें और दूध में मिलावट पर कड़ी निगरानी रखें। एफएसएसएआइ ने ग्राहकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने पास तैनात टेस्टिंग वैन में दूध और इसके उत्पादों की जांच कराएं। यह जांच बिलकुल मुफ्त होगी।

    68 मोबाइल टेस्टिंग वैन तैनात

    एफएसएसएआइ ने कहा कि इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित और शुद्ध दूध व इससे संबंधित उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। दूध समेत सभी खाद्य उत्पादों की मौके पर जांच के लिए इस समय पूरे देश में 168 मोबाइल टेस्टिंग वैन तैनात हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner