Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एलन मस्क से मेरी पुरानी दोस्ती', पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की खूब की तारीफ; DOGE मिशन पर क्या बोले?

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 11:35 AM (IST)

    लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में पीएम मोदी शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्च की। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के बारे में उन्होंने काफी कुछ बताया। उन्होंने बताया कि मस्क के साथ उनकी दोस्ती तब से है जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। पीएम मोदी ने अपने पहले व्हाइट हाउस के दौरे के बारे में बताया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क (फाइल फोटो)

    डिजिटस डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट शो में दिखाई दिए। ये शो तीन घंटे का है और इस दौरान उन्होंने कई तरह की बातें साझा की। पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बारे में बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की उनकी अपने देश के प्रति समर्पण की सरहाना की। उन्होंने कहा, डोनाल्ड ट्रंप में साहस है। हमारे बीच एक मजबूत संबंध है। हाल ही में उनके ऊपर हुए हमले के बाद भी वो अमेरिका के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से डगमगाए नहीं। उनका जीवन उनके राष्ट्र के लिए समर्पित है।

    बता दें, पीएम मोदी ने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने कई प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की थी। उनकी एलन मस्क, अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और अमेरिकी उद्यमी व राजनेता विवेक रामास्वामी से मुलाकात हुई थी।

    पीएम मोदी और एलन मस्क की दोस्ती

    प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क के बारे में बात करते हुए बताया कि वे मस्क को दस वर्षों से अधिक समय से जानते हैं। उन्होंने कहा, एलन मस्क के साथ उनकी मुलाकात काफी ज्यादा दोस्ती वाली और गर्मजोशी से भरी थी, क्योंकि वो अपने पूरे परिवार के साथ मिलने पहुंचे थे।

    पीएम मोदी ने कहा, "मैं उन्हें अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल से जानता हूं, वो अपने परिवार और बच्चों के साथ मिलने आए थे, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया था। बेशक, हमने कई विषयों पर बात की थी।"

    कैसा था पहला व्हाइट हाउस दौरा?

    पीएम मोदी ने एलन मस्क के DOGE मिशन की सराहना करते हुए कहा कि वो इस मिशन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने अपने पहले व्हाइट हाउस दौरे को याद करते हुए बतया, "जब मैंने पहली बार व्हाइट हाउस का दौरा किया था, तब मीडिया में राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा था।"

    उन्होंने कहा, "मुझे इस मुलाकात के लिए कई तरह से तैयार किया गया था, लेकिन जब में व्हाइट हाउस पहुंचा, तो ट्रंप ने तुरंत सारे औपचारिक प्रोटोकॉल तोड़ दिए। उन्होंने मुझे खुद व्हाइट हाउस का दौरा कराया था।"

    कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?

    पीएम मोदी को अपने पॉडकास्ट में शामिल करने वाले लेक्स फ्रिडमैन 2015 से मैसाचुसेट्स इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रिसर्च साइंटिस्ट हैं। उनके पॉडकास्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वैश्विक राजनीति, क्रिप्टोकरेंसी, उत्पादकता और तकनीक विषयों पर चर्चा की जाती है। उनके यूट्यूब चैनल पर 4.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और 82 करोड़ से अधिक व्यूज हैं।

    गुजरात में कैसे भड़के थे दंगे? पीएम मोदी ने सुनाया पूरा घटनाक्रम, कहा- केंद्र की सत्ता में बैठे लोग चाहते थे कि...