Macron-Modi in Jaipur: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दुकान पर ली चाय की चुस्की, पेमेंट के लिए कैश नहीं UPI का किया उपयोग
Macron Visit in Jaipur Live Updates फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत जयपुर पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया। मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मैक्रों जयपुर में मशहूर आमेर कोर्ट को देखने जाएंगे। उनके सम्मान में वहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
एएनआई, नई दिल्ली। Macron Visit in Jaipur Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर के आमेर किले का दौरा किया। इस दौरे का बाद दोनों नेताओं ने जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जयपुर में एक चाय की दुकान पर गए और एक कप चाय पीते हुए एक-दूसरे से बातचीत की। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग किया।
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi and French President Emmanuel Macron visited a tea stall and interacted with each other over a cup of tea, in Jaipur.
French President Emmanuel Macron used UPI to make a payment. pic.twitter.com/KxBNiLPFdg
— ANI (@ANI) January 25, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर, राजस्थान की यात्रा के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपीआई डिजिटल भुगतान प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए देखे गए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi explains the UPI digital payments system to French President Emmanuel Macron during their visit to Jaipur, Rajasthan pic.twitter.com/98SbDN8D3e
— ANI (@ANI) January 25, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में हवा महल का दौरा किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and French President Emmanuel Macron visit Hawa Mahal in Jaipur pic.twitter.com/SLnupFX0yT
— ANI (@ANI) January 25, 2024
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राजस्थान के जयपुर में रोड शो किया
#WATCH | PM Modi and French President Emmanuel Macron hold roadshow in Rajasthan's Jaipur pic.twitter.com/jEC3PSt8KW
— ANI (@ANI) January 25, 2024
दोनों नेता पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने राजस्थान के जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा किया।
#WATCH | PM Modi and French President Macron visit Jantar Mantar, the famous solar observatory established by Maharaja Sawai Jai Singh, in Rajasthan's Jaipur pic.twitter.com/n7ZWxCuYtO
— ANI (@ANI) January 25, 2024
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर किले में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की।
#WATCH | French President Emmanuel Macron interacts with Indian students at Amber Fort in Jaipur pic.twitter.com/qCoAhrPk7Z
— ANI (@ANI) January 25, 2024
2010 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित हुआ जंतर मंतर का दौरा
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों आज जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा किया। इसे जुलाई 2010 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था। इसमें अठारह उपकरणों का एक सेट शामिल है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर वेधशाला है। इसमें विभिन्न उपकरण शामिल हैं जिनमें लघु सम्राट यंत्र शामिल है जो एक सन डायल है जो स्थानीय समय को 20 सेकंड की सटीकता से कैलिब्रेट करने में मदद कर सकता है। बता दें कि राष्ट्रपति मैक्रों भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचे जयपुर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत जयपुर पहुंचे। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उनका स्वागत किया।
मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मैक्रों जयपुर में मशहूर आमेर कोर्ट को देखने जाएंगे। उनके सम्मान में वहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
#WATCH | French President Emmanuel Macron arrives in Jaipur, Rajasthan as part of his two-day State visit to India. He will also attend the Republic Day Parade 2024 as the Chief Guest. pic.twitter.com/4zYFGZuVfu
— ANI (@ANI) January 25, 2024
राष्ट्रपति मैक्रों ने आमेर किले का किया दौरा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों राजस्थान के जयपुर में आमेर किले पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए वहां इकट्ठा हुए स्कूली छात्रों से मुलाकात की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं।
#WATCH | French President Emmanuel Macron arrives at Amber Fort in Rajasthan's Jaipur, meets school students gathered there to welcome him
EAM Dr S Jaishankar and Rajasthan Deputy CM Diya Kumari are also present pic.twitter.com/L7RASMCFmA
— ANI (@ANI) January 25, 2024
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कलाकारों से की बातचीत
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर किले में राजस्थानी चित्रकला कला की सराहना की, कलाकारों से बातचीत की।
#WATCH | French President Emmanuel Macron appreciates Rajasthani painting art, interacts with artists, at Jaipur's Amber Fort pic.twitter.com/eOh34ZsXrP
— ANI (@ANI) January 25, 2024
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों रामबाग पैलेस में करेंगे द्विपक्षीय बैठक
बाद में शाम को वह जंतर मंतर और हवा महल का दौरा करेंगे, जिसके बाद पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ताज रामबाग पैलेस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को निमंत्रण दिया था। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न पर आधारित है। पूरे गुलाबी शहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के पोस्टरों से सजाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।