Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन राज्यों में उपभोक्ताओं को मिल रही मुफ्त में बिजली, जानिए आपको कैसे मिल सकता है इसका फायदा?

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 12:39 PM (IST)

    भारत के कई राज्यों की सरकारें आम जनता को मुफ्त में बिजली मुहैया कराती है। जिससे आम जनता को इससे फायदा हो सके। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश पंजाब झारखंड दिल्ली और राजस्थान भी शामिल है। इन राज्यों की सरकारें अपने-अपने हिसाब से जनता को अलग-अलग फ्री यूनिट बिजली मुहैया करवा रही हैं। आम जनता सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त बिजली का आनंद ले रही है।

    Hero Image
    इन राज्यों में उपभोक्ताओं को मिल रही मुफ्त में बिजली

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में सरकार ने फ्री बिजली देने का वादा किया था और इसी के तहत कई राज्यों में सरकारें जनता को फ्री में बिजली मुहैया करा रही हैं। जिससे आम जनता को फ्री बिजली का लाभ मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर में आज हम जानेंगे कि कौन से ऐसे राज्य हैं जहां सरकारें आम जनता को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवा रही हैं।

    राजस्थान के लोगों को मिल रही मुफ्त बिजली?

    राजस्थान की भजन सरकार ने पहली बार अपना बजट पेश किया। राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पहला बजट पेश किया। जिसमें आम जनता के लिए कई तरह की योजनाओं की घोषणा की गई। वहीं, इन घोषणाओं में राजस्थान की जनता के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा भी की गई है।

    बता दें कि सरकार द्वारा कहा गया कि राजस्थान के 5 लाख परिवारों को 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी।

    झारखंड सरकार ने किया मुफ्त बिजली का एलान

    झारखंड की चंपंई सोरेन सरकार ने राज्य की जनता के लिए मुफ्त बिजली देने का एलान कर दिया है। बता दें कि सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही है। पहले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती थी। ऐसे में पहले से 10 से 20 फीसदी तक ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलने की संभावना है।

    दिल्ली में लोगों को कितने यूनिट बिजली मिलती है फ्री?

    दिल्ली की केजरीवाल सरकार आम जनता को मुफ्त में बिजली मुहैया कराती है। जिसके अंतर्गत दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट तक की बिजली फ्री में मिलती है। अगर कोई व्यक्ति 200 यूनिट से ज्यादा की बिजली का उपयोग करता है तो फिर उसका बिल आता है।

    200 यूनिट के बाद देने होते हैं इतने रुपये

    AAP सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है। जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है। 

    • दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं।
    • 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है।
    • 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके बिजली का बिल जीरो आता है, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली का बिल आधा आता है।

    पंजाब में कितने यूनिट फ्री है बिजली?

    पंजाब के लोगों को भी भगवंत मान सरकार मुफ्त में बिजली मुहैया कराती है। जिससे आम जनता को इसका फायदा मिल सके। बता दें कि पंजाब की सरकार की जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य में हर घर को महीने में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है।

    हिमाचल प्रदेश में कितने यूनिट बिजली है फ्री?

    हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार भी आम जनता को मुफ्त में बिजली मुहैया करा रही है। सुक्खू सरकार हिमाचल की जनता को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है। जिससे आम जनता को इसका फायदा मिल सके।

    यह भी पढ़ें- काम की खबर: बेटी होने पर किस राज्य में सरकार देती है कितने रुपये, क्या इस योजना के बारे में जानते हैं आप?


    यह भी पढ़ें- Schemes for Women: महिलाओं के लिए मुनाफे वाली हैं ये सरकारी योजनाएं, यहां जानिए सब कुछ

    comedy show banner
    comedy show banner