बेंगलुरु में खौफनाक वारदात, हत्या के बाद शख्स के शरीर से निकाले अंग; चारों बदमाश फरार
बेंगलुरु में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर की उसके घर के बाहर चार-पांच लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। शिवकुमार उर्फ बिकलू शिवा मंगलवार को हलासुरु में वॉर मेमोरियल सर्कल के पास अपने घर के बाहर खड़ा था तभी कार में सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर की उसके घर के बाहर चार-पांच लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस नृशंस हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।
शिवकुमार उर्फ बिकलू शिवा मंगलवार को हलासुरु में वॉर मेमोरियल सर्कल के पास अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी कार में सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। तस्वीरों में शिवा के मस्तिष्क सहित आंतरिक अंग बाहर निकले हुए दिखाई दे रहे हैं।
भारतीनगर पुलिस उपायुक्त डी. देवराज और संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बनोठ ने घटनास्थल का दौरा किया है। आगे की जांच जारी है।
यह खबर अपडेट की जा रही है....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।