Tripura: उनाकोटी जिले में कार और पुलिस वैन में जोरदार टक्कर, त्रिपुरा स्टेट राइफल्स जवान समेत चार लोगों की मौत
त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी जिसमें त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। कैलाशहर उप-मंडल पुलिस अधिकारी जयंत कर्माकर ने कहा कि एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया।

पीटीआई, अगरतला। त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी जिसमें त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (TSR) के एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी।
पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है
पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं थी। यह घटना बुधवार रात को हुई जब पुलिस की गाड़ी कैलाशहर थाना क्षेत्र के चिरकोट में सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस दल कैलाशहर-कुमारघाट राजमार्ग पर नियमित गश्त कर रहा था।
कैलाशहर उप-मंडल पुलिस अधिकारी जयंत कर्माकर ने कहा कि एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया। एक और घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
तेज गति के कारण हुई घटना
उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई और एक घायल हो गया, जबकि पुलिस वैन में सवार एक त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान की भी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कार की तेज गति इस दुर्घटना का कारण हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।