Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला पर भारी पड़ रहे सेलवम, मिल रहा सपोर्ट

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 12 Feb 2017 02:42 PM (IST)

    तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला पर पन्‍नीरसेलवम ज्‍यादा भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। उनको समर्थन देने वाले नेताओं की लिस्‍ट बढ़ती जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला पर भारी पड़ रहे सेलवम, मिल रहा सपोर्ट

    चेन्नई (जेएनएन)। तमिलनाडु में इस्तीफा देने के बाद कार्यकारी मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे पन्नीरसेलवम अब एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला नटराजन पर बढ़त बनाते दिखाई दे रहे हैं। बेहद शांत माने जाने वाले पन्नीरसेलवम ने राज्य की राजनीति में इस्तीफा देने के बाद यह कहकर भूचाल ला दिया था कि उनपर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया गया था। इसके बाद से ही यहां की राजनीति उफान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्नीरसेलवम को लगातार नेताओं का सपोर्ट मिल रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री के पंडराजन और पार्टी के प्रवक्ता सी पूनियन, वेल्लोर से एमपी सेंगुट्वन, थोडाकुड्डी के सांसद जयसिंह, पेरंबलूर से सांसद आरपी मरतराजा, एमजी रामचंद्रन के रिश्तेदार दिलीप रामचंद्रन और रामचंद्रन की पत्नी जानकी ने भी खुलकर पनीरसेल्वम के समर्थन की घोषणा कर दी है। वहीं उन्हें पार्टी से बाहर करने की धमकी देने वाली शशिकला का कहना है सभी विधायक उन्हें समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने अपने विधायकों को एक रिसार्ट में रखा हुआ है जिससे समय पड़ने पर उन्हें राज्यपाल के समक्ष पेश किया जा सके।

    शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कल फैसला नहीं सुनाएगा SC

    पन्नीरसेलवम की राजनीति से घबराई शशिकला ने राज्यपाल को प्रदर्शन करने की धमकी तक दे डाली है। इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल सी विद्यासागर राव को पत्र लिख कर उन्हें यथाशीघ्र मुख्यमंत्री की शपथ दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि वह अपने समर्थक विधायकों की परेड कराने को भी तैयार हैं। उन्होंने अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता चुने जाने के प्रस्ताव की प्रति भी उन्हें सौंपी है। इस बीच, पुलिस ने राजधानी चेन्नई में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

    तमिलनाडु से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें .