Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में इमारत ढहने के मामले में चार और गिरफ्तारी, बेहद खतरनाक इमारतों को तुरंत खाली कराया जा रहा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:00 AM (IST)

    महाराष्ट्र के पालघर जिले में इस सप्ताह एक इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच का जिम्मा मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद ठाणे नगर निगम ने उन 37 बेहद खतरनाक इमारतों को तुरंत खाली कराने के आदेश जारी किए हैं।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में इमारत ढहने के मामले में चार और गिरफ्तारी (फाइल फोटो)

     पीटीआई, पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में इस सप्ताह एक इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच का जिम्मा मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से सटे पालघर के विरार इलाके के विजय नगर में बुधवार रात रमाबाई अपार्टमेंट नामक चार मंजिला अवैध इमारत बगल के एक खाली पड़े मकान पर गिर गई थी। इस घटना में दो बच्चों समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

    अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

    वरिष्ठ निरीक्षक शाहूराज रानावरे ने कहा कि अपराध शाखा ने जमीन की मालिक, दो महिलाओं और उस पर बनी इमारत में रहने वालों से किराया वसूलने वाले उनके पतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुरुआत में मुख्य आरोपित बिल्डर नीतल साने को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाइक ने कहा है कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) प्रभावित इमारत के लोगों को अस्थाई आवास उपलब्ध कराएगा।

    बेहद खतरनाक इमारतों को तुरंत खाली कराया जाए

    वहीं इस घटना के बाद ठाणे नगर निगम ने उन 37 बेहद खतरनाक इमारतों को तुरंत खाली कराने के आदेश जारी किए हैं, जिनमें 191 परिवार रह रहे हैं। ठाणे नगर निगम प्रमुख सौरभ राव ने एक समीक्षा बैठक के बाद जारी आदेश में कहा है कि लोगों से बातचीत के बाद इन बेहद खतरनाक इमारतों को तुरंत खाली कराया जाए।